Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Fold बनाम Huawei Mate X: जानें फीचर्स से कीमत तक क्या है अंतर

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Sun, 03 Mar 2019 11:10 AM (IST)

    जहां Galaxy Fold को अंदर की तरह फोल्ड किया जा सकता है। इस फोन में बाहर की तरफ एक स्क्रीन दी गई है। वहीं Mate X को बाहर की तरफ फोल्ड किया जाता है

    Samsung Galaxy Fold बनाम Huawei Mate X: जानें फीचर्स से कीमत तक क्या है अंतर

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Samsung की फोल्डेबल डिवाइस Galaxy Fold लॉन्च करने के कुछ ही दिन बाद Huawei ने अपना पहला फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन Mate X लॉन्च कर दिया है। जहां Galaxy Fold को अंदर की तरह फोल्ड किया जा सकता है। इस फोन में बाहर की तरफ एक स्क्रीन दी गई है। वहीं, Mate X को बाहर की तरफ फोल्ड किया जाता है। इसके दोनों तरफ स्क्रीन दी गई हैं। कीमत की बात करें तो दोनों ही फोन काफी महंगे हैं। Galaxy Fold की कीमत 1980 डॉलर यानी करीब 1,40,609 रुपये है। वहीं, Mate X की कीमत 2600 डॉलर यानी करीब 1,84,639 रुपये है। यहां हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन्स का कंपेरिजन दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Galaxy Fold बनाम Mate X: डिस्प्ले

    Galaxy Fold में एक डिस्प्ले 7.3 इंच का Infinity Flex डायनेमिक एमोलेड पैनल के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1536x2152 है। वहीं, दूसरा डिस्प्ले 4.6 इंच सुपर एमोलेड पैनल के साथ आता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 840x1960 है। 

    वहीं, Mate X में दो फुलव्यू डिस्प्ले मौजूद हैं। इसका एक डिस्प्ले 6.6 इंच का है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1148x2480 का है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। दूसरा डिस्प्ले 6.38 इंच का है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 892x2480 है। साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 25:9 है। इसके अलावा जब फोन को अनफोल्ड किया जाता है तो यहां के लिए बिना नॉच वाला 8 इंच का OLED फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2480x2200 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 8:71 है।

    Galaxy Fold बनाम Mate X: कैमरा

    Samsung Galaxy Fold में 6 कैमरा सेंसर मौजूद है। इनमें से तीन रियर में, दो अंदर की तरफ और 1 फ्रंट पैनल पर है। जब फोन फोल्ड होगा तक एक 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा बाहर की तरफ होगा। वहीं, ट्रिपल रियर कैमरा बैक में होगा। इसका प्राइमरी सेंसर वाइड-एंगल लेंस और ड्यूल अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा सेंसर टेलिफोटो लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का और तीसरा सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ 16 मेगापिक्सल का होगा। जब फोन अनफोल्ड होगा दो कैमरा अंदर की तरफ होंगे। इसका पहला सेंसर 10 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

    Mate X की बात करें तो में टू इन वन रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 40 मेगापिक्सल का सेंसर (वाइड-एंगल लेंस), 16 मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस) और 8 मेगापिक्सल का सेंसर (टेलीफोटो) मौजूद है।

    Galaxy Fold बनाम Mate X: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

    Galaxy Fold में 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, Mate X में 8 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बैटरी की बात करें तो Galaxy Fold में 4380 एमएएच बैटरी दी जाएगी। इसे फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। Mate X में दो बैटरी दी गई है जो 4500 एमएएच की हैं। यह 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती हैं।

    प्रोसेसर की बात करें तो Galaxy Fold का प्रोसेसर 7एनएम प्रोसेस के साथ आएगा। इसमें कौन-सा प्रोसेसर दिया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। वहीं, Mate X में किरीन 980 चिपसेट और बालोंग 5000 चिपसेट दिय गया है जो 5G को सपोर्ट करता है।

    यह भी पढ़ें:

    Airtel की चुनौती में Vodafone-Idea ने लॉन्च किया नया Forever प्लान, मिलेगा 90GB डाटा

    2019 में Apple लॉन्च करेगी नए iPhones, AirPods, AirPower Mat समेत ये 10 प्रोडक्ट्स

    Xiaomi Mi 9 Vs OnePlus 6T: मिड रेंज में कौन है बेहतर स्मार्टफोन?

    comedy show banner
    comedy show banner