17 मई को लॉन्च होगा 50MP कैमरा वाला Samsung का तगड़ा फोन, फीचर्स से पहले ही उठ गया पर्दा
सैमसंग अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy F55 5G फोन ला रहा है। इस फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है। इसके साथ ही सैमसंग के अपकमिंग फोन के की स्पेक्स को लेकर भी लगभग सभी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। मालूम हो कि कंपनी का यह फोन वीदग लेदर डिजाइन के साथ लाया जा रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy F55 5G फोन ला रहा है। इस फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुका है।
इसके साथ ही सैमसंग के अपकमिंग फोन के की स्पेक्स को लेकर भी लगभग सभी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। मालूम हो कि कंपनी का यह फोन वीदग लेदर डिजाइन के साथ लाया जा रहा है।
Samsung Galaxy F55 5G की खूबियों से पहले ही उठ गया पर्दा
चिपसेट और रैम
सैमसंग का नया फोन Snapdragon 7 Gen1 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। यह फोन 12GB तक रैम के साथ लाया जा रहा है।
डिस्प्ले
सैमसंग का नया फोन यूजर्स के लिए इमर्सिव एक्सपीरियंस के साथ लाया जा रहा है। फोन 120hz sAmoled+ डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है।
चार्जिंग स्पीड
सैमसंग का अपकमिंग फोन Samsung Galaxy F55 को कंपनी 45w फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ ला रही है।
सिक्योरिटी अपग्रेड
Galaxy F55 5G फोन को कंपनी चार साल के एंड्रॉइड अपग्रेड्स और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ लाया जा रहा है।
कैमरा
नए सैमसंग फोन के कैमरा स्पेक्स की बात करें तो फोन 50MP+5MP+2MP कैमरा सेटअप के साथ लाया जा रहा है। सेल्फी के लिए फोन में 50MP फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट से उठा पर्दा, Qualcomm के दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगा 50MP कैमरा
कौन-से यूजर्स को आएगा फोन पसंद
सैमसंग के इस फोन को वे यूजर्स पसंद करेंगे जो एक स्लिम फोन चाहते हैं। कंपनी का दावा है कि नया सैमसंग फोन 2024 का सेगमेंट का सबसे पतला वीगन लेदर डिवाइस होगा।
Designed with the unique touch of elegance, the all-new #GalaxyF55 5G is #CraftedByTheMasters in a classy vegan leather finish and a stunning saddle stitch pattern. Launching on 17th May, 12 noon. Starting at ₹ 2X999*. *T&C apply. Get notified: https://t.co/FLM2EDCznS. #Samsung pic.twitter.com/5HNaJ2MgZ2
— Samsung India (@SamsungIndia) May 9, 2024
इस स्मार्टफोन को ग्राहक दो क्लासी कलर एप्रीकोट क्रश और राइसिन ब्लैक में खरीद सकेंगे। इस स्मार्टफोन को कंपनी 30 हजार रुपये से कम में ला रही है।
ये भी पढ़ेंः Smartphone Storage Tips: कछुए की चाल चल रहा फोन, रॉकेट-सी स्पीड के लिए फॉलो करें ये टिप्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।