Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smartphone Storage Tips: कछुए की चाल चल रहा फोन, रॉकेट-सी स्पीड के लिए फॉलो करें ये टिप्स

    Updated: Thu, 09 May 2024 07:00 PM (IST)

    फोन में ढेरों ऐप्स वीडियो-फोटो मूवी-सॉन्ग का होना आपके डिवाइस को स्लो बना देता है। कई बार फोन में स्टोरेज फुल से कुछ कम होती है लेकिन फिर भी डिवाइस में न तो नए ऐप्स डाउनलोड हो पाते हैं न ही कोई डॉक्यूमेंट्स या फाइल ऐड हो पाती हैं। आपने ध्यान दिया होगा तो पाया होगा कि स्टोरेज की परेशानी कभी भी नए फोन के साथ नहीं आती।

    Hero Image
    Smartphone Storage Tips: कछुए की चाल चल रहा फोन, ऐसे पकड़ेगा अब रॉकेट की स्पीड

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। समय के साथ स्मार्टफोन में कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं। इन परेशानियों में फोन का धीमा चलना एक कॉमन परेशानी है।

    अगर आपने ध्यान दिया होगा तो पाया होगा कि इस तरह की परेशानी कभी भी नए फोन के साथ नहीं आती। इसकी वजह कहीं न कहीं स्मार्टफोन इस्तेमाल करने से जुड़ी मान सकते हैं।

    क्यों स्लो हो जाती है फोन की परफोर्मेंस?

    फोन में ढेरों ऐप्स, वीडियो-फोटो, मूवी-सॉन्ग का होना आपके डिवाइस को स्लो बना देता है। कई बार फोन में स्टोरेज फुल से कुछ कम होती है लेकिन फिर भी डिवाइस में न तो नए ऐप्स डाउनलोड हो पाते हैं न ही कोई डॉक्यूमेंट्स या फाइल ऐड हो पाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन में स्लो परफोर्मेंस की परेशानी आ रही है तो कुछ टिप्स को फॉलो कर इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है-

    स्टोरेज के लिए फॉलो करें ये टिप्स

    जरूरत के ऐप्स रखें

    फोन में बहुत सारे ऐप्स के साथ डिवाइस की परफोर्मेंस स्लो हो जाती है। ऐसे में सबसे पहले फोन से ऐसे ऐप्स को हटाएं जिन्हें आप न के बराबर इस्तेमाल करते हैं।

    क्लाउड स्टोरेज सर्विस का करें इस्तेमाल

    एंड्रॉइड यूजर हैं तो गूगल फोटोज का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं। इस तरह की क्वलाउड स्टोरेज सर्विस के साथ आपको गैलरी में फोटो-वीडियो रखने की जरूरत खत्म हो जाती है।

    फोन पर वर्षों पुरानी फोटो-वीडियो को गैलरी में न रख गूगल अकाउंट के साथ गूगल फोटो में रखें।

    कैश फाइल्स करें क्लीन

    स्मार्टफोन स्लो हो गया है तो ऐप्स की कैश फाइल्स को क्लीन करना आपकी परेशानी को दूर कर सकता है। फोन की सेटिंग्स पर जाकर स्टोरेज सेक्शन में कैश फाइल्स क्लीन की जा सकती है।

    मैसेज बॉक्स को भी करें मैनेज

    फोन में स्टोरेज की परेशानी आपके मैसेज बॉक्स से भी जुड़ी होती है। बहुत से यूजर्स मैसेज बॉक्स को मैनेज नहीं करते। दिन भर में कई-कई मैसेज आने के साथ मैसेज बॉक्स फुल हो जाता है।

    ऐसे में फोन से काम के मैसेज रख पुराने मैसेज को डिलीट कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Best Selling Smartphones: Apple-Samsung के फोन करते हैं लाखों-करोड़ों दिलों पर राज, इस iPhone की दुनिया है दीवानी