नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy F23 5G कंपनी के बजट 5G स्मार्टफोन में आता है। इस फोन के 2 मॉडल आते हैं जिनमें 4 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज के नाम शामिल हैं। फोन को जब कंपनी ने पेश किया था तब इसके 4 GB रैम मॉडल की कीमत (एमआरपी) 22,999 रुपये और 6 Gb रैम वाले मॉडल की कीमत 23,999 रुपये थी। लेकिन अब गणतंत्र दिवस की सेल के अवसर पर यह फोन बेहद सस्ती कीमत में मिल रहा है।
Samsung Galaxy F23 5G का ऑफर
Flipkart की सेल में Samsung Galaxy F23 5G के 4 GB रैम वाले मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 6 Gb रैम वाले मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है। फोन को ग्राहक Samsung Axis Bank के क्रेडिट कार्ड के और HSBC के क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट पा सकते हैं। HSBC बैंक के ग्राहक फोन पर 10 प्रतिशत के रूप में 750 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आपके पास Axis बैंक का कार्ड है तो भी आप फोन पर 5 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा फोन पर 14,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है जिससे यह फोन आपको काफी कम कीमत में मिल सकता है।
Samsung Galaxy F23 5G के फीचर्स
1 प्रोसेसर- इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलता है।
2 डिस्प्ले- इस फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले मिलता है।
3 कैमरा- यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 8 MP का दूसरा और 2 MP का तीसरा कैमरा मिलता है। फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ मिलता है।
4 ओएस- यह फोन एंड्रॉइड 12 के साथ आता है।
5 रंग- यह फोन तीन कलर एक्वा ब्लू, फ़ॉरेस्ट ग्रीन, कॉपर ब्लश में उपलब्ध है।
6 बैटरी- सैमसंग गैलेक्सी F23 5G में 5000 mah की बैटरी मिलती है। इस फोन में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलता है।
यह भी पढ़ें- Google के Fast Pair फीचर के जरिये आसानी से यूजर्स कर सकेंगे अपना नया फोन सेट, जानिए इसके बारे में