Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy F22 की लॉन्चिंग हुई कंफर्म, 4G और 5G दोनों ऑप्शन में आएगा फोन, इतने रुपये होगी कीमत

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jun 2021 02:57 PM (IST)

    Galaxy F22 स्मार्टफोन 4G और 5G दोनों वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। Samsung Galaxy F22 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। Galaxy F22 4G में MediaTek Helio G80 SoC का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन को 6.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है।

    Hero Image
    यह Galaxy F22 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। फोन को भारत में जुलाई के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है। बता दें कि यह इस साल Samsung Galaxy F सीरीज का भारत में लॉन्च होने वाला चौथा स्मार्टफोन है, जो कि Galaxy A22 का री-ब्रांडेड वर्जन होगा। Galaxy F22 स्मार्टफोन 4G और 5G दोनों वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। Samsung Galaxy F22 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। Galaxy F22 4G में MediaTek Helio G80 SoC का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन को 6.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy F22 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    Samsung Galaxy F22 के 4G वेरिएंट को MediaTek Helio G80 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन 6.4 इंच सुपर एमोलेड HD+ डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है। फोन 90Hz रिफ्रेश्ड रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 15W फास्ट चार्जर के साथ आएगी। फोन के रियर पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस के साथ 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट दिया जा सकता है।

    Samsung Galaxy F22 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

    अगर Galaxy F22 5G वेरिएंट की बात करें, तो इसमें एक 6.6 इंच FHD+ डिस्प्ले दी जाएगी, जो MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगी। इस डिवाइस को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में एक 6,000mAh की बड़ी बैटरी जा जाएगी। फोन के रियर पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो 48MP प्राइमरी लेंस के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट दिया जा सकता है।

    संभावित कीमत

    Samsung Galaxy F22 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 18,499 रुपये शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।