Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung का 50MP कैमरा वाला किफायती 5G फोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी भी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 11:30 AM (IST)

    सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी F17 5G और M17 5G लॉन्च कर सकता है। इसमें 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले और 50MP का कैमरा होगा। 15 हजार से कम में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकती है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 25W चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। यह फ़ोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित होगा और इसमें छह साल तक अपडेट मिलेंगे।

    Hero Image
    Samsung का 50MP कैमरा वाला किफायती 5G फोन जल्द होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग इस महीने 4 सितंबर को अपना एक गैलेक्सी इवेंट होस्ट करने वाला है जिसमें सैमसंग गैलेक्सी S25 FE को पेश किया जा सकता है। इसी बीच अब खबरें आ रही हैं कि कंपनी इसी महीने अपने किफायती गैलेक्सी F17 5G और गैलेक्सी M17 5G को भी पेश कर सकती है। हालांकि इनकी लॉन्च डेट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन कुछ रिपोर्ट्स में सामने आ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy F17 5G में 6.7-इंच का सुपर AMOLED स्क्रीन मिल सकता है। साथ ही डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का हो सकता है। वहीं, पानी और धूल से बचाव के लिए डिवाइस में IP54 रेटिंग मिल सकती है। चलिए जानें फोन में और क्या क्या खास होगा...

    Samsung Galaxy F17 5G की संभावित कीमत

    कीमत को लेकर एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी F17 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 15 हजार रुपये से कम हो सकती है जिसमें 4GB रैम और 12GB स्टोरेज मिल सकती है। जबकि डिवाइस के 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 17 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है।

    Samsung Galaxy F17 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

    कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता है कि गैलेक्सी F17 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है जिसके साथ 6.7-इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। साथ ही फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन हो सकती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6nm Exynos 1330 चिपसेट हो सकता है। साथ ही यह डिवाइस एंड्रॉइड 15-बेस्ड One UI 7 मिल सकता है। कंपनी इस फोन को छह साल तक OS अपडेट और सिक्योरिटी अपडेट दे सकती है।

    Samsung Galaxy F17 5G के संभावित कैमरा स्पेक्स

    कैमरा की बात करें तो हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा से लैस हो सकता है। साथ ही डिवाइस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। साथ ही फोन में 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिल सकता है।

    सेल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में सामने की तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इसके अलावा डिवाइस 5,000mAh बैटरी से लैस हो सकता है जिसमें 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- Upcoming Smartphones: सिर्फ 1 महीने में iPhone 17 सीरीज से लेकर बजट 5G तक, देखें कौन-से फोन होंगे लॉन्च

    comedy show banner