Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy F14 5G जल्द ही भारत में हो सकता है लॉन्च, कीमत 15000 से कम

    By AgencyEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Mon, 13 Mar 2023 08:25 PM (IST)

    सैमसंग के अगले हफ्ते भारत में एक किफायती गैलेक्सी F14 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की संभावना है। Samsung Galaxy F14 5G इस साल देश में F सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन होगा। स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। (फाइल फोटो जागरण)

    Hero Image
    Samsung Galaxy F14 5G to launch in India next week

    नई दिल्ली, एजेंसी। Samsung Galaxy F14: सैमसंग 5जी स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। 5G किफायती स्मार्टफोन सेगमेंट के बाजार अपनी पैठ जमाने के लिए, दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी भारत में गैलेक्सी F14 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है। Samsung Galaxy F14 में 6000 एमएएच की बैटरी और दमदार 5NM एक्सिनोस चिपसेट सहित कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे किफायती सेगमेंट में कंपनी के लिए गेम-चेंजर बनाते हैं।

    Samsung Galaxy F14 की भारत में कीमत

    समाचार एजेंसी आईएएनएस द्वारा उद्योग के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी F14 5G स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम होगी। गैलेक्सी एफ14 5जी इस साल भारत में सैमसंग की एफ सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने इससे पहले जनवरी में गैलेक्सी F04 लॉन्च किया था। इस महीने के अंत में इस डिवाइस की देश भर में बिक्री शुरू होने की संभावना है। गैलेक्सी एफ की बिक्री फ्लिपकार्ट, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर होगी।

    Samsung Galaxy F14 के स्पेसिफिकेशन्स

    गैलेक्सी एफ14 5जी में 6000 एमएएच की बैटरी और दमदार 5NM एक्सिनोस चिपसेट सहित कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे किफायती सेगमेंट में कंपनी के लिए गेम-चेंजर बनाते हैं। सैमसंग का नया 5NM चिपसेट Exynos 1330 एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसे मल्टी-टास्कर्स के लिए डिजाइन किया गया है।

    यह फोन फास्ट स्पीड और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आएगा। सैमसंग ने देश में अपने 5G सेगमेंट को मजबूत करने के लिए इस साल भारत में कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी इस हफ्ते देश में अपनी A सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन- Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G लॉन्च करने के लिए तैयार है।