Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S23 की कीमत में भारी कटौती, 5209 रुपये में आपका हो सकता है फोन

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Fri, 10 Mar 2023 09:41 PM (IST)

    सैमसंग ने अपने नए Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए एक रोमांचक ऑफर की घोषणा की है जो सीरीज का सबसे प्रीमियम डिवाइस है। ग्राहक 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प के साथ 18000 रुपये के लाभ का लाभ उठा सकते हैं।

    Hero Image
    Samsung Galaxy S23 Series Gets Huge Price Cut in India New Offers

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन ब्रांड Samsung ने फरवरी में बाजार में गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस23 प्लस और गैलेक्सी एस23 लॉन्च किया था। सैमसंग ने नए गैलेक्सी S23 सीरीज पर नए ऑफर्स की घोषणा की है। गैलेक्सी एस23 सीरीज पर ग्राहक 18,000 रुपये तक के बेनिफिट्स पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा को ऑफर के दौरान कम से कम 59,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए एक नजर डालते हैं सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज के ऑफर्स, भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन और अन्य जानकारियों पर।

    Samsung Galaxy S23 पर क्या है ऑफर

    सैमसंग ने अपने नए गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए एक रोमांचक ऑफर की घोषणा की है, जो सीरीज का सबसे प्रीमियम डिवाइस है। ग्राहक 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प के साथ 18,000 रुपये के लाभ का लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा अपने कैमरा परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है।

    इस स्मार्टफोन में 200MP का मेन कैमरा सेंसर है, जिसे लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए डिज़ाइन किया गया है। 24 महीने के ईएमआई विकल्प के साथ, खरीदार फोन को 5,209 रुपये प्रति माह में खरीद सकते हैं। एचडीएफसी बैंक कार्ड वाले ग्राहक एस23 अल्ट्रा पर 8,000 रुपये का कैशबैक भी पा सकते हैं, जिससे इसकी कुल कीमत 59,999 रुपये हो जाती है।

    Samsung Galaxy S23 सीरीज की कीमत और स्पेसिफिकेशन

    Galaxy S23 को तीन वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 8GB RAM + 512GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत भारत में 74,999 रुपये से शुरू होती है। सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस केवल दो वेरिएंट में आता है - 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 8GB RAM + 512GB स्टोरेज। भारत में फोन की कीमत 94,999 रुपये से शुरू होती है। इसी तरह, गैलेक्सी S23 अल्ट्रा आपके लिए 128GB वैरिएंट के लिए 124999 रुपये, 256GB के लिए 134,999 रुपये और 512GB के लिए 154999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है।