Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6000mAh बैटरी और 48MP क्वाड कैमरे के साथ Samsung Galaxy F12 आज होगा लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Mon, 05 Apr 2021 08:45 AM (IST)

    Samsung Galaxy F12 फोन की बिक्री Flipkart वेबसाइट से होगी। Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन कंपनी की M सीरीज के फोन Galaxy M12 का री-ब्रांडेड वर्जन होगा। यह एक बजट स्मार्टफोन होगा जिसे कंपनी 15000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है।

    Hero Image
    यह Samsung Galaxy F12 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung की F सीरीज के नये स्मार्टफोन Samsung Galaxy F12 की आज यानी 5 अप्रैल 2021 को लॉन्चिंग होगी। फोन की लॉन्चिंग कल दोपहर 12 बजे होगी। Galaxy F12 की लॉन्चिंग से पहले फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है। ऐसे में साफ है कि फोन की बिक्री Flipkart वेबसाइट से होगी। Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन कंपनी की M सीरीज के फोन Galaxy M12 का री-ब्रांडेड वर्जन होगा। यह एक बजट स्मार्टफोन होगा, जिसे कंपनी 15,000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - 5G टेक्नोलॉजी के आने से हमारे जीवन में किस तरह का आएगा बदलाव

    नई टेक्नोलॉजी वाला ये 1Gbps राउटर स्लो WiFi की समस्या को करे दूर

    Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

    Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन की लिस्टिंग के मुताबिक पावरबैकअप के लिए फोन में 6,000mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। फोन सिंगल चार्ज में एक दिन बैटरी लाइफ के साथ आएगा। वही प्रोसेसर के तौर पर फोन में Samsung के इन-हाउस 8nm Exynos 850 का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 10 आधारित होगा। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 5MP वाइड एंगल लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। फोन में GM2 सेंसर और Isocell Plus Technology का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन 6.5 इंच एचडी प्लस इनफिनिटिव V डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 90Hz होगा। फोन को 4GB रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।

    Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन की संभावित कीमत 

     Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और गोल्ड में आएगा। फोन को भारत में 12,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।