Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung का नया फोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर जारी हुआ टीजर

    Samsung भारत में जल्द ही Galaxy F-series का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इसका टीजर फ्लिपकार्ट पर जारी किया है। हालांकि कंपनी ने फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है। ये अपकमिंग डिवाइस Galaxy F16 हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिल सकता है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Thu, 06 Feb 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    Samsung Galaxy A16 5G को पिछले साल अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया गया था।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया में एक नया Galaxy F-series स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने मॉनिकर का खुलासा किए बिना फ्लिपकार्ट पर हैंडसेट को टीज किया है। अपकमिंग डिवाइस के Galaxy F16 होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कथित फोन का सपोर्ट पेज हाल ही में सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर लाइव हुआ है। Galaxy F16 सर्टिफिकेशन और बेंचमार्किंग वेबसाइट्स पर भी दिखाई दिया है। इसके 8GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई है जो इंडिया में एक नए सैमसंग फोन के आने को टीज कर रही है (ऐप के जरिए एक्सेसिबल)। लिस्टिंग में F लेटर को हाईलाइट किया गया है और इसमें एक टैगलाइन 'Samsung got something fresh on the way' शामिल है जो बताती है कि जल्द ही Galaxy F सीरीज का फोन अनवील किया जाएगा। हालांकि सैमसंग ने अभी तक मॉनिकर की पुष्टि नहीं की है, ऐसा माना जा रहा है कि Galaxy F16 जल्द ही पेश हो सकता है।

    मॉडल नंबर SM-E166P/DS के साथ Galaxy F16 का सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर पहले से ही लाइव है। हैंडसेट पहले Wi-Fi एलायंस डेटाबेस पर दिखाई दिया था और लिस्टिंग से पता चला है कि इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी होगी।

    बहरहाल फोन के बारे में ज्यादा जानकारी आने वाले दिनों में सामने आने की संभावना है। साथ ही लॉन्च से पहले कंपनी फोन के नाम का भी खुलासा कर सकती है। 

    इस बीच, अनअनाउंस्ड Galaxy F06 को गीकबेंच वेबसाइट पर MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 8GB रैम और एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भी देखा गया था।

    Samsung Galaxy F16 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    Galaxy F16 को Galaxy A16 के रीब्रांडेड तौर पर पेश किए जाने का अनुमान है, जिसे पिछले साल अक्टूबर में इंडिया में 18,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले है और ये 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलता है। Galaxy A16 5G में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

    यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी वाले सस्ते फोन; कीमत भी होगी बजट में फिट; आपके लिए कौन-सा बेस्ट?