6000mAh बैटरी वाले सस्ते फोन; कीमत भी होगी बजट में फिट; आपके लिए कौन-सा बेस्ट?
6000mAh Battery phones बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला स्मार्टफोन चाहिए और बजट भी कम है। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसे कई ऑप्शन मौजूद हैं। जिन्हें 15000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। इस सेगमेंट में आईकू वीवो और सैमसंग जैसी कंपनियां स्मार्टफोन ऑफर करती हैं। आइए जानते हैं बड़ी बैटरी वाले फोन्स के बारे में।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन (big battery smartphone) खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन कन्फ्यूज हैं किसे खरीदा जाए। तो हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे ऑप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें अफोर्डेबल सेगमेंट में अच्छा ऑप्शन माना जा सकता है। यहां बताए गए सभी फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलती है। लिस्ट में आईकू, वीवो और सैमसंग जैसी कंपनियों के फोन शामिल हैं।
6000mAh Battery Mobile phones
- iQOO Z9x 5G
- Vivo T3x 5G
- Samsung Galaxy M15 5G
- Realme 14x 5G
- Tecno Pova 5
iQOO Z9x 5G
आईकू के इस फोन में 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। iQoo का दावा है कि 10 मिनट चार्ज करने पर फोन 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 50MP का रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन 15,000 रुपये से कम में आता है। इसमें दो वेरिएंट मिलते हैं।
Vivo T3x 5G
वीवो भी कम दाम में बड़ी बैटरी वाला फोन खरीदने वालों के लिए कई विकल्प पेश करता है। उन्हीं में से एक है Vivo T3x 5G। जिसमें 44W चार्जिंग के साथ 6000mAh का जंबो बैटरी पैक दिया गया है। फोन में 6.72 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो वीडियो और गेमिंग के दौरान अच्छा एक्सपीरियंस देती है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2408 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy M15 5G
यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर चलता है। इसमें भी बड़ी बैटरी दी गई है, लेकिन चार्जिंग सपोर्ट सिर्फ 25W ही है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है, साथ ही सेल्फी के लिए 13MP का सेंसर मिलता है। फोन एंड्रॉइड 14 ओएस के साथ आया है।
Realme 14x 5G
यह फोन भी 6000mAh बैटरी से लैस है, इसमें 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को जीरो से 50 प्रसेंट चार्ज होने में 38 मिनट का समय लगता है। इसके साथ ही 100 प्रसेंट चार्ज होने में फोन को 93 मिनट का समय लगता है।
Tecno Pova 5
यह फोन इमर्सिव रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें पावर के लिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की बैटरी दी गई है। स्टीरियो स्पीकर और परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है।
यह भी पढ़ें- सस्ते में चाहिए ANC वाले ईयरबड्स, तो Itel Buds Ace कितने बेहतर ऑप्शन?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।