Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung के नए ईयरबड्स हुए भारत में लॉन्च, मिलेंगे Galaxy AI फीचर्स; इतनी है कीमत

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:11 PM (IST)

    Samsung ने भारत में अपने नए TWS ईयरबड्स Galaxy Buds 3 FE लॉन्च कर दिए हैं। ये ईयरबड्स एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) क्रिस्टल क्लियर कॉल टेक्नोलॉजी और 360 Audio जैसी खूबियों के साथ आते हैं। IP54 रेटिंग वाले इन ईयरफोन्स में Galaxy AI और Google Gemini सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि केस के साथ ये कुल 30 घंटे तक का बैटरी बैकअप देंगे।

    Hero Image
    Samsung Galaxy Buds 3 FE को भारत में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy Buds 3 FE को शुक्रवार को भारत में लॉन्च किया गया। नया ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) और क्रिस्टल क्लियर कॉल टेक्नोलॉजी के सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 11mm वन-वे डायनामिक ड्राइवर्स और डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग दी गई है। ईयरफोन्स इमर्सिव 360-डिग्री ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। केस के साथ इसमें कुल 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। हेडसेट Galaxy AI फीचर्स और Google Gemini का हैंड्स-फ्री एक्सेस भी देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Buds 3 FE कीमत और उपलब्धता

    भारत में Samsung Galaxy Buds 3 FE की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। हेडसेट को ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन्स में सेल किया जाएगा। ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड ट्रांजैक्शन पर 3,000 रुपये का कैशबैक या अपग्रेड बोनस पा सकते हैं।

    ये फिलहाल प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और अगले हफ्ते से Samsung की वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन रिटेल चैनल्स के जरिए बिक्री पर जाएगा।

    Samsung Galaxy Buds 3 FE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    Samsung Galaxy Buds 3 FE ट्रेडिशनल इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं और इनमें 11mm डायनामिक ड्राइवर्स हैं। ये ANC को सपोर्ट करते हैं, जिसमें एंबिएंट साउंड मोड भी है। कॉल्स को बेहतर बनाने के लिए इसमें तीन माइक्रोफोन वाली क्रिस्टल क्लियर कॉल टेक्नोलॉजी दी गई है। साथ ही, 360 Audio सपोर्ट से सराउंड साउंड का अनुभव मिलता है। ईयरफोन्स में टच कंट्रोल्स भी हैं, जहां यूजर स्टेम को पिंच करके या स्वाइप करके वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं।

    नए Galaxy Buds 3 FE में मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी और Samsung का Auto Switch फीचर दिया गया है, जो एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर बिना रुकावट के ऑडियो ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। TWS ईयरफोन्स Bluetooth 5.4 और SSC (Samsung Seamless Codec), AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं। IP54 रेटिंग सिर्फ ईयरफोन्स को मिली है, केस को नहीं।

    Samsung ने कन्फर्म किया है कि Galaxy Buds 3 FE वॉयस कंट्रोल और AI फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। इसके जरिए यूजर म्यूजिक प्ले कर सकते हैं, बातचीत का ट्रांसलेशन कर सकते हैं, एजेंडा चेक कर सकते हैं या ईमेल पढ़ सकते हैं, वो भी बिना फोन इस्तेमाल किए। ये Galaxy AI Interpreter ऐप से इंटीग्रेट होता है, जो लेक्चर्स या अलग भाषाओं में बातचीत के दौरान रियल-टाइम ट्रांसलेशन ऑफर करता है। साथ ही, ये Google Gemini को वॉयस-कंट्रोल के जरिए हैंड्स-फ्री एक्सेस ऑफर करता है।

    हर ईयरफोन में 53mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 515mAh की बैटरी मिलती है। ANC बंद होने पर ईयरफोन्स 8.5 घंटे तक चलते हैं और केस के साथ कुल 30 घंटे तक बैकअप देते हैं। हर ईयरबड का वजन 5 ग्राम और केस का वजन 41.8 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Tab S10 Lite: सैमसंग ने लॉन्च किया स्टायलस वाला सस्ता टैब, जानें कीमत और खूबियां