Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Tab S10 Lite: सैमसंग ने लॉन्च किया स्टायलस वाला सस्ता टैब, जानें कीमत और खूबियां

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 01:12 PM (IST)

    Samsung Galaxy Tab S10 Lite भारत में लॉन्च हो गया है। इस टैब में 10.9 इंच का डिस्प्ले और Exynos 1380 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह 5G वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करता है। इसमें 8000mAh की बैटरी है। Samsung Galaxy Tab S10 Lite तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

    Hero Image
    Samsung Galaxy Tab S10 Lite भारत में हुआ लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy Tab S10 Lite टैबलेट भारत में लॉन्च हो गया है। सैमसंग ने इस टैब को ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया था। अब इसे भारत में भी बिक्री के लिए पेश कर दिया गया है। यहां हम आपको सैमसंग के लेटेस्ट टैबलेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Tab S10 Lite की कीमत

    Samsung Galaxy Tab S10 Lite को भारत में 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके Wi-Fi ओनली वेरिएंट की है, जो 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके साथ दूसरा Wi-Fi ओनली डिवाइस 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ 40,999 की कीमत में आता है।

    सेलुलर कनेक्टिविटी वाला Galaxy Tab S10 Lite 5G टैब का 6 जीबी वाला वेरिएंट 35,999 रुपये और 8 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 45,999 रुपये की कीमत में आता है। Samsung के इस टैब को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। यह टैब Coralred, Gray, और Silver कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    Samsung Galaxy Tab S10 Lite की स्पेसिफिकेशन्स

    Samsung Galaxy Tab S10 Lite में 10.9-इंच का WUXGA+ (1,320×2,112 pixels) TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 600 निट्स है। यह डिस्प्ले Samsung की विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। इसके साथ ही टैबलेट में Exynos 1380 का प्रोसेसर दिया गया है। इस टैब में स्टोरेज बढ़ाने के लिए MicroSD कार्ड स्लॉट दिया गया है।

    फोटोग्राफी की बात करें तो Samsung Galaxy Tab S10 Lite में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। सैमसंग का यह टैब 5G, Bluetooth 5.3, और Wi-Fi 6 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है। यह टैब S Pen स्टायल के साथ आता है।

    इसे अलग से खरीदने की जरूरत नहीं होगी। इसमें कई एआई फीचर्स का भी सपोर्ट मिलता है। Samsung Galaxy Tab S10 Lite में कंपनी ने 8,000mAh की पावरफुल बैटरी दी है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

    यह भी पढ़ें- क्या सच में 50 हजार रुपये से कम में मिलेगा iPhone 16, कितनी जबरदस्त है फ्लिपकार्ट सेल की डील?