Samsung Galaxy A70e के रेंडर्स हुए लीक, Infinity-U डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरे के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च
Samsung Galaxy A70 और Galaxy A70s के बाद अब कंपनी इस सीरीज में जल्द ही एक नया स्मार्टफोन Galaxy A70e लॉन्च करने की तैयारी कर रही है ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung के फैन्स के लिए यह साल बेहद ही खास रहा है। साल की शुरुआत से अभी तक कंपनी ने कई डिवाइसेज बाजार में उतारे हैं। वहीं अब चर्चा है कि कंपनी Galaxy A70 और Galaxy A70s (First impression) के बाद इस सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Galaxy A70e लॉन्च करने वाली है। वहीं अब कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन से जुडे रेंडर्स लीक हुए हैं। जिसके अनुसार Galaxy A70e में Infinity-U डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Galaxy A70s के फीचर्स या लॉन्च डेट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।
Compareraja वेबसाइट ने लीक्स्टर Onleaks के साथ मिलकर Samsung Galaxy A70e के रेंडर्स लीक किए हैं। जिसमें फोन के डिजाइन को दिखाया गया है। सामने आए रेंडर्स में फोन के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं कैमरे के पास ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले होगा।
सामने आई इमेज में फोन में 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। इसके अलावा यह फोन माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ बाजार में दस्त्क देगा। फोन के बॉटम में स्पीकर ग्रिल और यूएसबी पोर्ट स्थित हैं। वहीं इसका साइज 156.8 x 76.45 x 9.35mm होगा। फोन के अन्य फीचर्स के बारे में जानने के लिए कंपनी की घोषणा या टीजर का इंतजार करना होगा।
बता दें कि Samsung Galaxy A70e पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए Galaxy A70s का अपग्रेडेड वेरिएंट हो सकता है। Galaxy A70s की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Infinity-U सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन के एक वेरिएंट में 6जीबी रैम + 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जबकि दूसरे वेरिएंट में 8जीबी रैम + 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। फोन को Snapdragon 675 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। वहीं लीक्स के अनुसार Galaxy A70e में भी यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की सुविधा मिलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।