Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy A70 Rs 30,000 से हो सकता है शुरू, भारत में होगा जल्द लॉन्च

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 09 Apr 2019 08:05 AM (IST)

    Samsung ने पिछले हफ्ते भातीय मार्किट में Galaxy A20 पेश किया है। इससे लगभग एक हफ्ते पहले कंपनी ने चीन में Galaxy A70 को पेश किया था।

    Samsung Galaxy A70 Rs 30,000 से हो सकता है शुरू, भारत में होगा जल्द लॉन्च

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Samsung अपनी Galaxy A सीरीज के अंतर्गत पिछले कुछ समय से नए स्मार्टफोन्स पेश कर रहा है। कंपनी ने पिछले हफ्ते भातीय मार्किट में Galaxy A20 पेश किया है। इससे लगभग एक हफ्ते पहले कंपनी ने चीन में Galaxy A70 को पेश किया था। चीन में इस फोन की कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tipster के अनुसार, Galaxy A70 CNY 2,999 यानि की करीब 30,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। यह कीमत इसके बेस वैरिएंट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के लिए हो सकती है। इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 3299 यानि की लगभग 34,000 रुपये हो सकती है। भारत में इसकी कीमत समान होने की उम्मीद है। इसका मतलब है की आप उम्मीद कर सकते हैं की Galaxy A70 की कीमत 30,000 रुपये के करीब हो सकती है।

    Galaxy A70 के संभावित फीचर्स: फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 6.7 इंच FHD+ इंफिनिटी U डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में मिनिमम बेजल्स के साथ ड्रॉपलेट Notch मौजदू है। इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 3D गलास्टिक रियर पैनल के साथ आएगा। यह ब्लू, ब्लैक, वाइट और कोरल कलर विकल्प में मिल सकता है।

    इसमें ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 6GB या 8GB रैम का विकल्प दिया जाएगा। इसके साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। Galaxy A70 Android Pie पर काम करेगा। Galaxy A70 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 32MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाईड-एंगल और 5MP का डेप्थ कैमरा दिया जाएगा। हैंडसेट 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन में 4500 mAh की बैटरी दी जा सकती है।

    Samsung अपने इस नए फोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी 10 अप्रैल को बैंगकॉक के इवेंट में दे सकता है। उम्मीद है की इस इवेंट में Samsung A90 को लॉन्च किया जाएगा जो की कंपनी का पहला पॉप-अप कैमरा वाला फोन होगा।

    यह भी पढ़ें:

    Xiaomi Redmi Pro 2 में नहीं होगा पॉप-अप सेल्फी कैमरा, Lu Weibing ने किया खुलासा

    Amazon Fab Phones Fest Sale: OnePlus 6T सबसे कम कीमत में खरीदने का मौका

    अब फ्री में नहीं देख पाएंगे IPL Matches, Tata Sky और Airtel ने बंद की यह सेवा