Samsung Galaxy A54 और Galaxy A34 की लॉन्च डेट कन्फर्म, मिलेगा 50MP कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी A54 और A34 के भारत में 15 मार्च को लॉन्च होने की उम्मीद है हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। फोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। (फोटो- सैमसंग इंडिया)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग भारत में गैलेक्सी-ए सीरीज का नया मिड-रेंज 5G फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस खबर की पुष्टि की है। टिपस्टर्स का दावा है कि Samsung बहुत जल्द देश में Galaxy A54 और Galaxy A34 की घोषणा करेगी। सैमसंग ने 16 मार्च को भारत में गैलेक्सी A34 5G और गैलेक्सी A54 5G स्मार्टफोन के लॉन्च को ऑफिशियल टीज किया है।
Galaxy A54 और Galaxy A34 की खासियत
सैमसंग गैलेक्सी-ए सीरीज के नए फोन की आईपी67 रेटिंग होगी, यानी ये वाटर-प्रूफ स्मार्टफोन होंगे। सैमसंग यह भी दावा कर रहा है कि डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की कोटिंग पानी की बूंदो और स्क्रैच से बचाव करेंगी। फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई है कि स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होगा या नहीं।
Galaxy A54 और Galaxy A34 की कीमत
Galaxy A34 5G के 128GB वैरिएंट की कीमत EUR 419 (लगभग 36,600 रुपये) होगी, जबकि गैलेक्सी A54 5G की कीमत समान स्टोरेज ऑप्शन के लिए EUR 519 (लगभग 45,400 रुपये) होगी। हालांकि हैंडसेट भारतीय बाजार में कम कीमत पर जारी किए जा सकते हैं।
Galaxy A54 और Galaxy A34 की स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन में पीछे की तरफ OIS सपोर्ट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। कहा जा रहा है कि गैलेक्सी ए54 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर हो सकता है। फोन के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। स्मार्टफोन को बैंगनी, पीला, हरा कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। गैलेक्सी ए54 बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 ओएस के साथ आने की संभावना है।
Galaxy A54 और Galaxy A34 के फीचर्स
रिपोर्ट की माने तो गैलेक्सी A54 में 6.4 इंच की AMOLED स्क्रीन और कंपनी का इन-हाउस 5nm Exynos 1380 चिपसेट होगा। फोन में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। स्मार्टफोन में 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है। सैमसंग के आगामी इवेंट के लॉन्च के करीब आने पर हमें इसके बारे में और ज्यादा डिटेल मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।