Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy A51 बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला Android स्मार्टफोन

    रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन Strategy Analytics की रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy A51 4G वेरिएंट साल की पहली तिमाही में ग्लोबली सबसे ज्यादा बिकने वाला Android स्मार्टफोन है।

    By Harshit HarshEdited By: Updated: Fri, 15 May 2020 07:49 AM (IST)
    Samsung Galaxy A51 बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला Android स्मार्टफोन

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने साल की शुरुआत में अपने Galaxy A51 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन L-शेप्ड क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। साथ ही, इसमें Galaxy Note 10 सीरीज की तरह ही सेट्रली अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन Strategy Analytics की रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy A51 4G वेरिएंट साल की पहली तिमाही में ग्लोबली सबसे ज्यादा बिकने वाला Android स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन के 6 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स पहली तिमाही में शिप किए गए हैं। कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से सप्लाई चेन में आने वाली दिक्कतों के बावजूद इस स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (फोटो साभार- Strategy Analytics)

    Samsung Galaxy A51 के बाद Xiaomi Redmi 8 ग्लोबली दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। साल की पहली तिमाही स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के लिए चुनौती भरी रही है। कोरोनावायरस की वजह से सभी बड़े टेक इवेंट्स रद्द किए गए। साथ ही, दो सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार चीन और भारत में लॉकडाउन की वजह से स्मार्टफोन्स की बिक्री पर भी असर पड़ा है। पहली तिमाही में ग्लोबली कुल 275 मिलियन स्मार्टफोन्स शिप किए गए हैं। इनमें से 86 फीसद स्मार्टफोन्स Android ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। वहीं, 14 फीसद स्मार्टफोन्स iOS प्लेटफॉर्म पर रन करते हैं। 

    Android सेगमेंट में Samsung Galaxy A51 (4G) का ग्लोबल मार्केट शेयर 2.3 फीसद है और ये पहले स्थान पर काबिज़ है। इसके बाद Xiaomi Redmi 8 का नंबर आता है, 1.9 फीसद मार्केट शेयर के साथ ये दूसरे नंबर पर काबिज है। Samsung के इस साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S20+ को तीसरा स्थान मिला है। इसका मार्केट शेयर 1.7 फीसद रहा है। Galaxy A10s और Redmi Note 8 1.6 फीसद मार्केट शेयर के साथ चौथे स्थान पर काबिज़ है। वहीं, Galaxy A20s 1.4 फीसद मार्केट शेयर के साथ पांचवे स्थान पर है। इस तरह है साल की पहली तिमाही में ग्लोबली टॉप-5 बेस्ट सेलिंग Android स्मार्टफोन्स की लिस्ट में Samsung का दबदबा है।