Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्ता हुआ सैमसंग का फ्लैगशिप फोन, एडवांस AI फीचर्स और पावरफुल प्रोसेसर से है लैस

    Samsung Galaxy S23 Ultra को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। ऑफर्स के बाद फोन की प्रभावी कीमत काफी कम रह जाती है। इसमें क्वालकॉम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर लगाया गया है। फोन में पावर के लिए 5000 mAh की बैटरी लगाई गई है। जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 05 Jan 2025 12:20 PM (IST)
    Hero Image
    सैमसंग के फ्लैगशिप फोन पर मिल रही डील

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग के प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S23 अल्ट्रा 5G की कीमत में भारी कटौती की गई है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन काफी कम दाम में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। अगर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स को मिला लिया जाए तो प्रभावी कीमत और भी कम हो जाती है। खरीदार पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके भी पैसे बचा सकते हैं। आइए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स की डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिपकार्ट पर शानदार ऑफर्स

    इस स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 78,500 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस पर ग्राहक बैंक डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ उठा सकते हैं। 1,49,999 रुपये में लॉन्च किए गए गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के बेस वेरिएंट पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिल रहा है। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड यूजर्स इस फोन को 2,760 रुपये प्रति माह की EMI पर घर ले जा सकते हैं। फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है, जो कि फैंटम ब्लैक, ग्रीन और क्रीम हैं।

    सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के फीचर्स

    सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 6.81 इंच का शानदार 2X डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 3088 x 1440 पिक्सल तक है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।

    पावरफुल प्रोसेसर

    परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसे 12GB रैम और 1TB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है। इसमें Qualcomm Adreno 740 जीपीयू मिलता है, जो हैवी टास्किंग और गेमिंग के लिए है।

    बैटरी और चार्जिंग

    फोन S-पेन कैपिबिलिटीज को सपोर्ट करता है। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी है, जिसे 45W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिला हुआ है। यह OneUI 5 पर चलता है, जो एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है। इसे 4 साल तक एंड्रॉइड अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिले हुए हैं।

    कैमरा सेटअप कमाल का

    फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 200MP मेन कैमरा है। इसके अलावा कैमरा सिस्टम में तीन और लेंस शामिल हैं। जिसमें एक 10MP, 12MP और 10MP के सेंसर है। वहीं, सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट में 12MP का सेंसर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- सख्ती के मूड में सरकार! माता-पिता की परमिशन बिना बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया; बनेगा नियम