Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S23 Series को लांच कर सकती है iPhone 14 के सबसे खास फीचर के साथ

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2022 08:32 PM (IST)

    Samsung Galaxy S23 Series को अगले साल लांच करेगा। फोन के प्रोसेसर की जानकारी तो पहले ही मिल चुकी है। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ऐपल iPhone 14 के सबसे खास फीचर में से एक को अपनी Galaxy S23 सीरीज में दे सकती है। जानिए इसके बारे में।

    Hero Image
    Samsung Galaxy S22 photo credit- Samsung India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने इस साल अपने iPhone 14 में Satellite Communication का फीचर पेश किया था। यह एक नया फीचर है जिससे हर कोई आकर्षित हो जाता है। अब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy S23 सीरीज में भी इसी फीचर को देने की योजना बना रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है Satellite Communication

    इस फीचर के जरिये यूजर बिना नेटवर्क वाले क्षेत्र में भी इमरजेंसी कॉल कर सकते हैं। यह फीचर आपातकाल के दौरान ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग अपने फोन में Satellite Communication फीचर के जरिये कॉल के साथ टेक्स्ट मैसेज और लो resolution के साथ फोटो भी शेयर करने की सुविधा दे सकता है।

    रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग Sattelite Communication फीचर के लिए Iridium Communications के साथ मिलकर काम कर रहा है। यहाँ ये भी बता दें कि संचार क्षेत्र की यह कंपनी 66 लो ओर्बिट सेटेलाइट के जरिए वॉइस कॉलिंग और डेटा संचार सेवा प्रदान करती है।

    Samsung Galaxy S23 सीरीज में मिलेगा Snapdragon प्रोसेसर

    Samsung Galaxy S23 को अगले साल लांच करेगी। लेकिन अब फोन के एक फीचर की पुष्टि जरूर हो गई है। मोबाइल प्रोसेसर की सबसे मशहूर कंपनी Qualcomm ने इस बात की जनकरी दी है कि Samsung Galaxy S23 सीरीज Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ लांच होगी।

    हालांकि ऐसा नहीं है कि सैमसंग इस प्रोसेसर के साथ पहली बार फोन लांच करने जा रही है। सैमसंग की फ्लैगशिप Galaxy S सीरीज के स्मार्टफोन में तो क्वालकॉम का प्रोसेसर होता ही है। साथ ही और भी कई मॉडल में इसी कंपनी का प्रोसेसर लगा होता है। लेकिन कंपनी Galaxy S सीरीज के स्मार्टफोन को क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ अक्सर अमेरिका जैसे बाजारों में ही उपलब्ध कराती थी। तो वहीं अन्य बाजारों में Exynos प्रोसेसर के साथ इस सीरीज के फोन को पेश कर रही थी।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy S23+ को कंपनी Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश कर सकती है। इस फोन में कम से कम 8 जीबी रैम मिल सकती है और यह एंड्रॉइड 13 के साथ आ सकता है।

    यह भी पढ़ें- Xiaomi 13 Series की लांच डेट की हुई घोषणा, जानिए किस दिन लांच होने जा रहे हैं शाओमी के नए स्मार्टफोन

    comedy show banner
    comedy show banner