Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 पर मिल रहे तगड़े ऑफर्स, बचत का अच्छा मौका

    Updated: Sat, 05 Oct 2024 03:00 PM (IST)

    गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और Z फ्लिप 6 की फेस्टिव ऑफर्स में खरीदारी करने का अच्छा मौका है। सैमसंग इंडिया ने दोनों फोन पर ऑफर्स की घोषणा की है। ग्राहकों को 12500 रुपये तक कैशबैक नो-कॉस्ट EMI और अन्य ऑफर्स मिलेंगे। साथ ही गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा और गैलेक्सी बड्स 3 पर भी छूट मिलेगी। फोल्ड और फ्लिप फोन एआई फीचर्स के साथ आते हैं।

    Hero Image
    Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 में एआई फीचर्स दिए गए हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 फोल्डेबल पर फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा कर दी है। ऑफर के तहत ग्राहक कैशबैक, नो-कॉस्ट EMI और कई दूसरे ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। जुलाई में लॉन्च हुए इन फोन में यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई नए गैलेक्सी AI फीचर दिए गए हैं। ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी Z फोल्ड 5/Z फ्लिप 5 का अपग्रेड हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12,500 रुपये तक की छूट

    फेस्टिव ऑफर में सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 को खरीदने पर अपग्रेड बोनस या 12,500 रुपये का कैशबैक लाभ मिलेगा। साथ ही इस पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मौजूद है। फोन को 4,584 रुपये की मासिक EMI पर खरीद सकते हैं।

    नो-कॉस्ट-EMI पर मौजूद

    गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 की बात करें तो इस पर 11,000 रुपये का अपग्रेड बोनस या बैंक कैशबैक मिल रहा है, साथ में 3,056 रुपये की कीमत पर 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी आप उठा सकते हैं। गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और Z फ्लिप 6 खरीदने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी Z एश्योरेंस सिर्फ 999 रुपये में मिलेगा। जबकि इसकी असली कीमत काफी ज्यादा है।

    बड्स और स्मार्टवॉच भी छूट

    इतना ही नहीं सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 खरीदने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा पर 18,000 रुपये तक की छूट और गैलेक्सी बड्स 3 की खरीद पर 5,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।

    स्पेसिफिकेशन

    स्पेक्स Galaxy Z Fold 6 Galaxy Z Flip 6
    डिस्प्ले 7.6 इंच Foldable Dynamic LTPO एमोलेड  6.7 इंच डायनैमिक एमोलेड
    प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 Snapdragon 8 Gen 3
    ओएस Android 14 Android 14
    बैक कैमरा 50MP+10MP+12MP 50MP+12MP
     सेल्फी  10MP 10MP
     बैटरी 4,400mAh, 25W 4000mAh
     स्टोरेज 256GB, 512GB और 1TB 256GB, 512GB
     कलर नेवी, सिल्वर शेडो, पिंक, ब्लैक और व्हाइट मिंट, क्राफ्टेड ब्लैक, व्हाइट, पीच, सिल्वर शेडो और ब्लू
     जीपीयू Adreno 750 NA

    यह भी पढ़ें- Lava Agni 3 5G और OnePlus Nord 4 में कौन-सा फोन दमदार, मिडरेंज में किसे खरीदें