Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Agni 3 5G और OnePlus Nord 4 में कौन-सा फोन दमदार, मिडरेंज में किसे खरीदें

    लावा ने Lava Agni 3 को डुअल एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 66W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh बैटरी दी गई है। इस सेगमेंट कई और फोन हैं जिनका लेटेस्ट फोन से कंपेरिजन किया जा रहा है। हम यहां OnePlus Nord 4 और लेटेस्ट फोन का फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन करने वाले हैं।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 04 Oct 2024 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    Lava Agni 3 5G vs OnePlus Nord 4 में किस फोन को खरीदना सही डील

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लावा ने अग्नि सीरीज में Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। मिडरेंज में उतारे गए फोन में जो स्पेक्स दिए गए हैं वही, सेम स्पेक्स कई दूसरे स्मार्टफोन्स में भी ऑफर किए जाते हैं। ऐसे में यूजर्स के बीच कन्फ्यजन है कि उन्हें किस फोन की खरीदारी करनी चाहिए। हम यहां दोनों का फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं, जिससे आपको दोनों के बारे में आइडिया हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Agni 3 5G vs OnePlus Nord 4 प्राइस

    Lava Agni 3 5G दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम और 128GB और 256GB में आया है। इसकी कीमत क्रमश: 22,999 रुपये और 24,999 रुपये है। दूसरी तरफ नॉर्ड 4 तीन वेरिएंट में आता है।

    • 8GB+128GB- 29,998 रुपये
    • 8GB+256GB- 32,998 रुपये
    • 12GB+256GB- 35,998 रुपये

    बैटरी में कौन-दमदार?

    लेटेस्ट लावा अग्नि 3 5G 66W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी पावर के लिए दी गई है। वहीं वनप्लस का नॉर्ड 4 5500 mAh बैटरी से पावर लेता है। बैटरी 100W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी के मामले में वनप्लस का फोन बेहतर है।

    यह भी पढ़ें- Google For India 2024: गूगल ने स्कैमर्स से कैसे बचाए भारतीयों के 13 हजार करोड़ रुपये

    स्पेसिफिकेशन

    स्पेक्स Lava Agni 3 5G
    OnePlus Nord 4
    डिस्प्ले 6.78 इंच,1.5K 3D curved AMOLED 6.74 इंच Fluid AMOLED, 120hz रिफ्रेश रेट
    कैमरा 50MP+ 8MP+ 8MP 50MP+8MP
    बैटरी 5000 mAh 5500 mAh
    प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300X Snapdragon 7+ Gen 3
    सेल्फी कैमरा 16MP 16MP
    ओएस Android 14 Android 14
    कलर Pristine Glass और Heather Glass Obsidian Midnight, Mercurial Silver, Oasis Green
    चार्जिंग 66W 100W
    शुरुआती कीमत 22,999 रुपये  29,998 रुपये 

    यह भी पढ़ें- दो डिस्प्ले वाला Lava Agni 3 5G लॉन्च, इसमें 66W चार्जिंग सपोर्ट और 50MP प्राइमरी कैमरा