Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर अटैक के चपेट में आया Riot Games, चुराए हुए सोर्स कोड के लिए फिरौती मांग रहे हैकर्स

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 27 Jan 2023 06:11 PM (IST)

    हाल ही में प्लेयर्स सेंट्रिक गेम डेवलपर और पब्लिशर Riot games ने अपने प्लेटफॉर्म पर साइबर हमले की जानकारी दी है। कंपनी ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि हैकर्स ने सोर्स के बदले फिरौती की मांग की है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Riot games cyber attack, hackers asking for ransomware for source code

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। साइबर हमलों की संख्या दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही है। आए दिन साइबर हमलों की खबरें आती रहती है। हाल ही में US-आधारित वीडियो गेम स्टूडियो Riot Games ने अपने प्लेटफॉर्म पर हुए हमले की जानकारी दी। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह साइबर हमले से प्रभावित हुई है और हैक एक ‘सोशल इंजीनियरिंग हमला’ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लेयर्स का डाटा है सुरक्षित

    कंपनी ने यूजर्स को यह भी आश्वासन दिया कि सिक्योरिटी ब्रीच में किसी भी प्लेयर के डाटा या पर्सनल जानकारी से समझौता नहीं किया गया है। अब, Riot ने ट्वीट्स की एक नई सीरीज पोस्ट की है जिसमें दावा किया गया है कि इसके कुछ लोकप्रिय वीडियो गेम के सोर्स कोड भी साइबर हमले में चोरी हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें- BharOS: क्या है स्वदेशी सॉफ्टवेयर के पीछे की कहानी, किसने की शुरुआत, क्या हैं भविष्य के प्लान

    कंपनी ने कहा कि 'लीग ऑफ लीजेंड्स' और 'टीमफाइट टैक्टिक्स' (TFT) सहित लोकप्रिय वीडियो गेम के सोर्स कोड चोरी हो गए हैं। Riot ने यह भी कहा कि हैकर्स ने इसके एक एंटी-चीट प्लेटफॉर्म के लिए कोड भी चुरा लिया है। कंपनी ने आश्वासन दिया है कि हमले की जांच पूरी होने के बाद वह खिलाड़ियों के लिए एक अपडेट जारी करेगी।

    रैंसमवेयर हमले से प्रभावित हुआ Riot Games

    Riot ने बताया कि इस डाटा ब्रीच के पीछे शामिल हैकर्स ने कंपनी को फिरौती का ईमेल भी भेजा है जिसे कंपनी ने भुगतान करने से इनकार कर दिया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया है कि हैकर्स ने कितनी रकम की मांग की है। हालांकि, मदरबोर्ड की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हैकर्स ने वीडियो गेम पब्लिशर से 10 मिलियन डॉलर मांगे।

    बढ़ सकती है समस्या

    कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इस हमले ने उसके ‘बिल्ड एनवायरनमेंट’ को 'बाधित' किया है और आने वाले दिनों में डाटा ब्रीच के कारण समस्या हो सकती है। कंपनी ने बताया कि सोर्स कोड के संपर्क में आने से नए स्कैमर्स के उभरने की संभावना बढ़ सकती है। Riot Games ने कहा कि वह कुछ कदम उठा रहे है, जो भविष्य में हमलावरों की तकनीकों को रोकने में मददगार होंगे। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में Riot के सुरक्षा नियंत्रण विफल हो गए थे इनका विवरण देते हुए एक पूरी रिपोर्ट जारी करेगा।

    यह भी पढ़ें- नहीं ऑन हो पा रहा आपका iPhone तो अपनाएं ये तरीके, एक झटके में हो जाएगा चालू