Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं ऑन हो पा रहा आपका iPhone तो अपनाएं ये तरीके, एक झटके में हो जाएगा चालू

    अगर आपका फोन स्विच ऑन करने में समस्या हो रही है तो आज आपके लिए एक तरीका लाएं है। हम बात कर रहे हैं फोर्स्ड रिस्टार्ट की जिसकी मदद से आप आपने फोन को ऑन कर सकते हैं। आइये इसके बारें में विस्तार जानते हैं। (जागरण फोटो)

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 27 Jan 2023 03:24 PM (IST)
    Hero Image
    How to force restart your iPhone, know the step by step process here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में आईफोन के लाखों यूजर्स है, जो इसकी अलग-अलग सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा कंपनी भी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट्स लाती रहती है। नए iOS 16 अपडेट के साथ भी कंपनी ने कुछ फीचर्स को जोड़ा है ताकि आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस मिल सके। इसी में से एक फीचर फोर्स्ड रिस्टार्ट का भी है, आइये इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन नहीं हो रहा है स्टार्ट

    जब हमारे फोन में कोई सॉफ्टवेयर समस्या होती है या आपका फोन हैंग करने लगता तो आम तौर पर हम इसे ऑफ करके ऑन करने की कोशिश करते हैं। लेकिन क्या हो अगर आपका फोन रिस्पॉन्स देना बंद कर दे तो। iPhone यूजर्स के साथ यह समस्या कम बार होती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ऐसा नहीं है कि आपकी समस्या का समाधान न हो। ऐसे में अगर आप अपने iPhone को फिर से चालू करने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं, तो आप इस तरीके को आपना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Cab में भूल गए अपना फोन तो तुरंत करें ये काम, वरना पड़ सकता है पछताना

    iOS 16 के साथ अपने iPhone को कैसे करें रीस्टार्ट

    अगर आपका iPhone iOS 16 पर काम करता है, तो यहां आपके फोन को force restart your करने के बारे में सोच सकते हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • सबसे पहले वॉल्यूम अप बटन दबाएं और जल्दी से रिलीज करें और वॉल्यूम डाउन बटन के साथ इस प्रक्रिया को दोहराएं।
    • अब, साइड बटन को दबाकर रखें।
    • जब Apple लोगो दिखाई दे, तो साइड बटन को छोड़ दें।
    • जानकारी बता दें कि वॉल्यूम बटन आपके iPhone के बाईं ओर हैं और साइड बटन दाईं ओर है।

    अपने iPhone 7 को कैसे करें रीस्टार्ट

    अगर आप अपने iPhone 7 को रीस्टार्ट करने का प्रयास कर रहे हैं, तो प्रक्रिया थोड़ी अलग है। आपको बस इन स्टेप्स को फॉलो करना है। 

    • एक ही समय में वॉल्यूम डाउन बटन और स्लीप / वेक बटन दोनों को दबाकर रखें।
    • जब Apple लोगो दिखाई दे, तो दोनों बटनों को छोड़ दें।

    अपने iPhone 6 या iPhone SE को कैसे करें रीस्टार्ट

    बता दें iPhone 6 और iPhone SE(1st Gen)  को रीस्टार्ट करने के लिए, होम बटन प्ले में आता है और बस इन स्टेप्स का पालन करना होगा।

    • स्लीप/वेक बटन और होम बटन दोनों को एक साथ दबाकर रखें।
    • जब Apple लोगो दिखाई दे, तो दोनों बटनों को छोड़ दें।

    यह भी पढ़ें- क्या 5G नेटवर्क का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ड्रग ट्रैफिकिंग से मनी लॉन्डरिंग तक... लंबी है ये लिस्ट