Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 17 खतरनाक एंड्रॉइड ऐप को फोन से तुरंत कर दें डिलीट, देखें लिस्ट

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 11:14 AM (IST)

    अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपको ध्यान देना चाहिए कि कहीं आपके स्मार्टफोन में खतरनाक ऐप्स मौजूद तो नहीं हैं जो आपके डेटा को चोरी करने का काम कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल

    Hero Image
    Photo Credit - Android Malware File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। 17 Dangerous App: एक वक्त ऐसा था, जब हर एक सर्विस बस एक क्लिक पर मौजूद थी। लेकिन मौजूदा वक्त में हर एक सर्विस के लिए हर एक ऐप मौजूद है। हमारी ऐप पर निर्भरता लगातार बड़ रही है। इस बारे में हैकर्स को बाखूबी मालूम है। यही वजह है कि खतरनाक फर्जी ऐप्स का खतरा बढ़ गया है। मौजूदा वक्त में कई सारे फर्जी और खतरनाक ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे करीब 17 ऐप्स की पहचान हुई है, जिसे यूजर्स को तुरंत फोन से डिलीट कर देना चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ऐप्स को तुरंत फोन से कर दें डिलीट 

    PhoneArena की रिपोर्ट के मुताबिक रिसर्च में ऐसे कई ऐप्स की पहचान की गई है, जो यूजर्स के इस्तेमाल के लिए बेहद खतरनाक हैं। यह ऐप्स डेटा के साथ ही यूजर्स के बैंक से पैसे भी उड़ाने में सक्षम हैं। हालांकि इन ऐप्स को ऑफिशियल तौर पर गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। लेकिन आपको इन ऐप्स से फोन से भी अनइंस्टॉल करने की जरूरत है।

    क्यों सतर्क रहना है जरूरी 

    यूजर्स को इन 17 ऐप्स के इस्तेमाल को लेकर इसलिए भी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि इन 17 ऐप्स को करीब 50,000 से ज्यादा बार ग्लोबली डाउनलोड किया जा चुका है। साथ ही इन ऐप्स की रेटिंग 4.8 और उससे ज्यादा है। ऐसे में फर्जी और नकली ऐप्स के बीच पहचान करना मुश्किल हो जाता है। 

    ये है खतरनाक ऐप्स की लिस्ट

    • डॉक्यूमेंट मैनेजर
    • क्वॉइन ट्रैक लोन - ऑनलाइन लोन
    • कूल कॉलर स्क्रीन
    • PSD Auth Protector
    • RGB इमोजी कीबोर्ड
    • कैमरा ट्रांसलेशन प्रो
    • फास्ट पीडीएफ स्कैनर
    • एयर बलून वॉलपेपर
    • कलरफुल मैसेंजर
    • Thug फोटो एडिटर
    • Anime वॉलपेपर
    • पीस एसएमएस
    • हैप्पी फोटो कोलॉज
    • Pellet Messages
    • स्मार्ट की-बोर्ड
    • 4K वॉलपेपर्स
    • ओरिजिनल मैसेंजर

    ये भी पढ़ें 

    जान लें Reels बनाने के ये 5 फॉर्मूले, कर पाएंगे मोटी कमाई

    Apple डिवाइस में मिलेगा Lockdown मोड, सरकार भी नहीं कर पाएगी आपकी जासूसी