Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple डिवाइस में मिलेगा Lockdown मोड, सरकार भी नहीं कर पाएगी आपकी जासूसी

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 12:18 PM (IST)

    Apple Launch Lockdown Mode इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस निर्माता कंपन ऐपल की तरफ से नया सिक्योरिटी फीचर लॉन्च किया जाएगा जिसे लॉकडाउन मोड के नाम से जाना जाएगा। इस फीचर से कोई भी आपके डिवाइस की जासूसी नहीं कर पाएगा।

    Hero Image
    Photo Credit - 9to5 Mac File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple Lockdown Mode: ऐपल (Apple) हमेशा से सिक्योरिटी के मामले में बाकी कंपनियों से आगे रहा है। हालांकि ऐपल के लिए वो वक्त शर्मिंदगी भरा रहा, जब कई सारी रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजराइली स्पाईवेयर पेगासस (Pegasus) ऐपल डिवाइस की भी जासूसी कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार नहीं कर पाएंगी जासूसी 

    ऐसे में ऐपल अपने यूजर्स को स्पाईवेयर जैसे खतरनाक जासूसी हमलों से बचाने के लिए नया सिक्योरिटी फीचर ला रहा है। ऐपल ने इस नए सिक्योरिटी फीचर को एक यूनीक नाम "लॉकडाउन" दिया है, जिसे कंपनी जल्द रोलआउट करने जा रही है। लॉकडाउन सिक्योरिटी फीचर को आईफोन (iPhone), आईपैड (iPads) और मैक कंप्यूटर (Mac Computer) के लिए रोलआउट किया जाएगा। यह फीचर ऐपल डिवाइस को बिल्कुल सिक्योर बना देगा, जिससे कोई भी हैकर्स ऐपल डिवाइस पर हमला नहीं कर पाएगा। कंपनी का दावा है कि लॉकडाउन मोड के आने के बाद खतरनाक इयराइली स्पाईवेयर पेगासस के जरिए किसी भी देश की सरकारें जासूसी नहीं कर पाएंगी।  

    जल्द जारी होगा लॉकडाउन मोड 

    ऐपल के नए लॉकडाउन मोड का शुरुआत में एक टेस्ट वर्जन जारी किया जाएगा, जिससे सिक्योरिटी रिसर्चर किसी भी बग या कमजोरी की पहचान कर पाएंगे। बता दें कि ऐपल आमतौर पर सितंबर के आखिरी में अपने डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपने लेटेस्ट अपडेट जारी करता है। हालांकि सभी देश इन-हाउस मोबाइल फोन हैकिंग टूल के इस्तेमाल की इजाजत देती हैं। मौजूदा वक्त में इजराइल के एनएसओ ग्रुप जैसी निजी कंपनियां वर्षों से दुनिया भर की सरकारी एजेंसियों को फोन हैकिंग सॉफ्टवेयर बेच रही हैं।

     यूएस डिपॉर्टमेंट ने स्पाईवेयर को किया बैन 

    ऐपल की तरह से सरकार की तरफ से हैकिंग के लिए सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किए जाने के खिलाफ पिछले साल एनएसओ समूह के खिलाफ मुकदमा दाखिल किया था। ऐपल की शिकायत के बाद यूएस कॉर्मस डिपॉर्टमेंट की तरफ से एनएसओ समूह को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।