मात्र 999 रुपये में अनलिमिटेड हाइस्पीड इंटरनेट दे रहा रिलायंस
मात्र 999 रुपये में रिलायंस कम्युनिकेशन ने अनलिमिटेड मोबाइल इंटरनेट प्लान लांच किया है, जो हाईस्पीड के साथ एक महीने के लिए है। कंपनी ने अपने सीडीएमए सर्विस को प्रो3 नेटवर्क पर अपग्रेड किया है।
नई दिल्ली। मात्र 999 रुपये में रिलायंस कम्युनिकेशन ने अनलिमिटेड मोबाइल इंटरनेट प्लान लांच किया है, जो हाईस्पीड के साथ एक महीने के लिए है। कंपनी ने अपने सीडीएमए सर्विस को प्रो3 नेटवर्क पर अपग्रेड किया है। इससे इसकी स्पीड 14.7 मेगाबिट प्रति सेकेंड हो गयी है जो पहले 3.1 एमबीपीएस थी।
यह सर्विस चेन्नई, बेंगलूर, हैदराबाद और पुणे में लांच की गयी है और जल्द ही अन्य बड़े शहरों में भी लांच की जाने की योजना है।
आरकॉम के कंज्यूमर बिजनेस चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर गुरदीप सिंह ने कहा, 'हमें कस्टमर्स को प्रो 3 की सुविधाएं मुहैया कराने पर काफी हर्ष हो रहा है और दिल्ली व मुंबई समेत कई अन्य बाजारों में भी जल्द लांच करने की योजना है।'
इस स्पीड पर एक यूजर बॉलीवुड फिल्मों की फाइल को मात्र 6 मिनट में डाउनलोड कर सकता है। इस प्लान में उपयोग या डाउनलोड स्पीड घटाने जैसी कोई समस्या नहीं आएगी।
काफी सारे ऐसे टेलीकॉम कंपनी हैं जिनके अनलिमिटेड प्लान में यूजर द्वारा अधिकतम उपयोग के बाद डाउनलोड की स्पीड घट जाती है, पर इसमें ऐसी समस्या नहीं आएगी ऐसा कंपनी का दावा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।