Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio के प्रीपेड प्लान्स के साथ अब नहीं मिल रहा JioCinema, कंपनी ने हटाया सब्सक्रिप्शन

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 09:10 PM (IST)

    रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड प्लान्स से JioCinema को बतौर एड-ऑन बेनिफिट की लिस्ट से हटा दिया है। माना जा रहा है कि JioCinema और Disney+ Hotstar को मिलाकर JioHotstar बनाने की वजह से ये कदम उठाया गया है। आपको ये भी बता दें कि कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के साथ JioHotstar का कॉम्पिमेंट्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    Hero Image
    रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान्स से JioCinema बेनिफिट्स हटा दिए गए हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान्स से चुपचाप एक OTT बेनिफिट हटा दिया है। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर अब रिचार्ज के साथ JioCinema को एड-ऑन बेनिफिट के तौर पर नहीं दे रहा है। माना जा रहा है कि ये कदम JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर से बने नए स्ट्रीमिंग सर्विस JioHotstar के लॉन्च के बाद उठाया गया है। खास बात यह है कि रिलायंस जियो यूजर्स अभी भी कुछ चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ JioHotstar की फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जियो ने हटाई JioCinema सब्सक्रिप्शन

    रिलायंस जियो की वेबसाइट पर प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में अब JioCinema को बेनिफिट के तौर पर मेंशन नहीं किया जा रहा है। ये बदलाव 28 दिन की वैलिडिटी वाले 249 रुपये वाले प्लान से लेकर 365 दिन की वैलिडिटी वाले 3,599 रुपये प्लान तक सभी पर लागू है। इस हटाने के बाद, जियो अभी JioTV और JioCloud को दो मुफ्त सर्विसेज के तौर पर ऑफर कर रहा है।

    हालांकि ये ऑफिशियल नहीं है, लेकिन JioCinema का बेनिफिट इसलिए हटाया गया है क्योंकि ये अब एक स्टैंडअलोन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नहीं रहा। इसके सर्विसेज और फिल्म-शोज के कैटलॉग को Disney+ Hotstar के साथ मर्ज करके JioHotstar बनाया गया है। खास बात ये है कि JioHotstar का एड-सपोर्टेड प्लान 149 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। ये एक मोबाइल डिवाइस पर 720p रिजॉल्यूशन में कंटेंट स्ट्रीमिंग ऑफर करता है। वहीं, टॉप-एंड JioHotstar Premium मंथली प्लान की कीमत 299 रुपये और एक साल वाले प्लान की कीमत 1,499 रुपये है।

    दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स अभी भी हैं उपलब्ध

    आपको बता दें कि जियो अपने एंटरटेनमेंट पैक्स के साथ दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स को मुफ्त में ऑफर कर रहा है। इसमें Amazon Prime Video, FanCode, JioSaavn Pro, Netflix और ZEE5-SonyLIV कॉम्बो शामिल हैं। सब्सक्राइबर्स 195 रुपये और 949 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज के साथ JioHotstar के एड-सपोर्टेड प्लान की सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं। इन प्लान्स की वैलिडिटी क्रमशः 28 दिन और 90 दिन है।

    कंपनी के 195 प्लान को डेटा-ओनली Cricket Pack के तौर पर एडवर्टाइज किया गया है, जिसमें टोटल 15GB हाई-स्पीड इंटरनेट मिलता है। वहीं, 949 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, रोज 100 SMS और रोज 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान के डेटा अलाउंस खत्म होने के बाद, टेलीकॉम ऑपरेटर के मुताबिक, डाउनलोड स्पीड 64kbps तक कम हो जाती है।

    यह भी पढ़ें: MWC 2025: Jio और Nokia मिलकर बनाएंगे ओपन टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म, सेफ्टी होगी और भी तगड़ी