Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MWC 2025: Jio और Nokia मिलकर बनाएंगे ओपन टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म, सेफ्टी होगी और भी तगड़ी

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 04:37 PM (IST)

    बर्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) में जियो एएमडी सिस्को और नोकिया ने मिलकर ओपन टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म बनाने का एलान किया है। यह नेटवर्क अपने आप समस्याओं को पहचानकर उनका उचित सॉल्यूशन खोज सकेगा और बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। इस ओपन टेलीकॉम एआई प्लेटफॉर्म को सबसे पहले जियो में इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बाद दूसरे ऑपरेटर्स के लिए लागू किया जाएगा।

    Hero Image
    MWC 2025 में लॉन्च हुआ ओपन टेलीकॉम एआई प्लेटफॉर्म

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) ने एएमडी (AMD), सिस्को (Cisco) और नोकिया (Nokia) के साथ मिलकर ओपन टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म बनाने का एलान किया है। यह प्लेटफॉर्म नेटवर्क को पहले से ज्यादा सुरक्षित और कुशल बनाएगा। इसके साथ ही यह तकनीकी खर्च भी कम करेगा। जियो, एएमडी, सिस्को और नोकिया ने बर्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) में इस टेलीकॉम एआई प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे काम करेगा नया AI प्लेटफॉर्म?

    टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म को लेकर बताया जा रहा है कि इससे नेटवर्क की सुरक्षा, दक्षता और क्षमता बढ़ने के साथ-साथ कंपनियों के लिए कमाई के नए रास्ते भी खुलेंगे। इसके साथ ही यह मल्टी-डोमेन इंटेलिजेंस फ्रेमवर्क नेटवर्क ऑपरेशन्स और ऑटोमेशन को एकीकृत करने के साथ एंड-टू-एंड नेटवर्क इंटेलिजेंस भी उपलब्ध कराएगा।

    यह नया प्लेटफॉर्म (AI) और ऑटोमेशन का उपयोग करेगा। यह नेटवर्क अपने आप समस्याओं को पहचानकर उनका उचित सॉल्यूशन खोज सकेगा और बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। 

    रिलायंस जियो के ग्रुप सीईओ मैथ्यू ओमन ने बताया कि हम ऐसा AI-पावर्ड नेटवर्क बना रहे हैं, जो खुद को जरूरत के हिसाब से बदल सकेगा। इसके साथ ही यह यूजर्स को बेहतर अनुभव देगा और नए बिजनेस के मौके बनाएगा।

    इस टेक्नोलॉजी में क्या है नया?

    यह टेक्नोलॉजी AI सर्च इंजन और ओपन API तकनीक का यूज करेगा, जिससे इसकी कार्यक्षमता और क्षमता और भी बेहतर हो जाएगी। यह नेटवर्क ऑपरेशन को पूरी तरह से ऑटोमेटेड और ज्यादा स्मार्ट बनाया जाएगा।

    नोकिया के सीईओ पेक्का लुंडमार्क का कहना है कि यह टेक्नोलॉजी नेटवर्क को ज्यादा तेज, सुरक्षित और ऑटोमेटेड बनाएगी, जिससे यूजर्स को बेहतरीन सेवा मिलेगी। वहीं, दूसरी ओर एएमडी की सीईओ लिसा सु ने बताया कि हम इसके लिए अपने हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटर चिप्स का उपयोग करेंगे, जिससे यह प्लेटफॉर्म और भी दमदार बनेगा। इस नई टेक्नोलॉजी को लेकर सिस्को के सीईओ चक रॉबिंस ने कहा कि यह पार्टनरशिप टेलीकॉम सेक्टर में AI के जरिए बड़ा बदलाव लाने वाली है।

    सबसे पहले जियो करेगा यूज

    इस नए AI आधारित प्लेटफॉर्म को सबसे पहले जियो नेटवर्क पर लागू किया जाएगा। जियो पर टेस्टिंग के बाद यह पता चलेगा कि यह टेक्नोलॉजी कितने काम की है। जियो पर टेस्टिंग के बाद इसे दुनिया भर के दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। कंपनियों का मानना है कि यह नई टेक्नोलॉजी टेलीकॉम इंडस्ट्री को स्मार्ट, तेज और ज्यादा प्रभावी बनाएगी, जिससे यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: MWC 2025: वन टैप बटन के साथ पेश हुई Camon 40 Series; AI फीचर्स से है लैस