Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Jio Fiber आज होगा रोल आउट, हर कनेक्शन के साथ फ्री Set-Top Box

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Thu, 05 Sep 2019 10:13 AM (IST)

    Reliance Jio अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए broadband कनेक्शन के साथ फ्री सेट-अप बॉक्स की सुविधा देगी। Reliance Jio Fiber की घोषणा 5 सितंबर को होगी...

    Reliance Jio Fiber आज होगा रोल आउट, हर कनेक्शन के साथ फ्री Set-Top Box

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Jio Fiber सर्विस को आज कमर्शियली रोल आउट किया जाएगा। जिसके तहत कंपनी broadband कनेक्शन के साथ फ्री सेट-टॉप बॉक्स भी ऑफर कर सकती है। इस सेट टॉप बॉक्स को केवल टीवी के लिए ही नहीं, बल्कि एक कम्प्लीट इन्टरेक्टिव डिवाइस की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। आज Jio Fiber के प्लान्स के बारे में घोषणा की जा सकती है। Jio Fiber सर्विस के साथ यूजर्स को Rs 700 से लेकर Rs 10,000 के प्लान्स ऑफर किए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: Reliance Jio Fiber Commercial Roll Out: कनेक्शन लेने से पहले जान लें ये बातें

    वहीं कंपनी द्वारा आधिकारिक घोषणा से पहले जानकारी सामने आई है कि Jio Fiber broadband सर्विस के साथ ही यूजर्स को फ्री सेट-टॉप बॉक्स दिया जाएगा। हालांंकि इसकी पुष्टि कल होने वाले लॉन्च के बाद ही होगी। बता दें कि Jio Fiber में उपभोक्तओं को फ्री लैंडलाइन सर्विस की सुविधा भी दी जा रही है। जिसके तहत यूजर्स फ्री वॉयल कॉल के साथ ही 700 रुपये से शुरू होने वाले प्लान में 100 एमबीपीएस की गति के साथ ब्रॉडबैंड स्पीड और फ्री एचडी टीवी का लाभ उठा सकेंगे।

    Jio Fiber सर्विस में यूजर्स को मोबाइल ऐप्स की मदद से फिल्म और वीडियो देखने की सुविधा मिलेगी। खास बात है कि इसके लिए अलग से चार्ज नहीं देना होगा बल्कि चार्ज ब्रॉडबैंड कनेक्शन में ही शामिल होगा। इसके अलावा सेट-टॉप बॉक्स की मदद से यूजर्स अपने टीवी पर वीडियो कॉलिंग की सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे। हां, लेकिन इसके लिए यूजर्स को सेट-टॉप बॉक्स से अपने फोन के कैमरे को कनेक्ट करना होगा। Jio सेट-टॉप बॉक्स यूजर्स को बड़े लोकल केबल ऑपरेटर्स के जरिए सभी टीवी चैनल्स उपलब्ध करवाएगा। Reliance Jio के पास Den और Hathway जैसे मल्टिपल सिस्टम ऑपरेटर्स हैं, जिसके सब्सक्राइबर्स Jio सेट-टॉप बॉक्स का चुनाव कर सकते हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner