Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणेश चतुर्थी के अवसर पर फ्री wi-fi दे रहा Reliance Jio!

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 17 Sep 2015 10:35 AM (IST)

    Reliance Jio इंफोकॉम ने आज से शुरू हो रहे गणेश उत्‍सव के अवसर पर चुनिंदा पंडालों में अनलिमिटेड फ्री Wi-Fi सेवा, ‘Jionet’ देने की घोषणा की है।

    Reliance Jio इंफोकॉम ने आज से शुरू हो रहे गणेश उत्सव के अवसर पर चुनिंदा पंडालों में अनलिमिटेड फ्री Wi-Fi सेवा, ‘Jionet’ देने की घोषणा की है।

    श्रद्धालु लालबाग चा राजा, अंधेरी चा राजा और सह्याद्री चा राजा पंडालों में 11 दिन लंबा चलने वाले त्योहार के अवसर पर हाइ-स्पीड पर चलने वाले Wi-Fi इंटरनेट सर्विस को अपने मोबाइल डिवाइस पर एक्सेस कर सकेंगे।

    ऐसे बनाएं अपने लैपटॉप को Wi-Fi Hotspot

    Reliance Jio के प्रवक्ता ने कहा, ‘इस वर्ष हम हाइ-स्पीड Wi-Fi इंटरनेट सर्विस'Jionet' उपलब्ध कर त्योहार को मना रहे हैं। इस सर्विस पर मिलने वाले यूजर्स के फीडबैक का उपयोग सर्विस को और अच्छा बनाने में किया जाएगा, Jio अपने लांच के लिए तैयार हो रहा है।‘

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक कंपनी अपना 4G सर्विस भी लांच कर देगी।

    जल्द ही DTC बसों में दी जाएगी फ्री Wi-Fi की सुविधा

    इन तीन पंडालों में से किसी में भी सर्विस को एक्सेस करने के लिए श्रद्धालुओं को स्कैन कर Jionet चुनना होगा, अपने विवरण एक मैसेज में डालने होंगे जो उनके डिवाइस में आएगा और इसके बाद वन टाइम पासवर्ड (one-time password) डाल Wi-Fi सर्विस का उपयोग शुरू करना होगा। यह सिस्टम अपने आप ही यूजर को लॉग इन कर लेगा और एक्टिविटी नहीं होने पर प्रत्येक 30 मिनट के बाद लॉग आउट कर देगा। इसके बाद यूजर को फिर से उसी पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा।

    400 भारतीय रेलवे स्टेशन पर फ्री Wi-Fi लाएगा गूगल