Reliance Jio की बड़ी प्लानिंग: अल्ट्रा-हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस के लिए खेला ये दांव, सरकार से मांगी मंजूरी
रिलायंस जियो अल्ट्रा-हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस के लिए 26 गीगाहर्ट्स बैंड में रेडियो तरंगों के इस्तेमाल की मंजूरी लेने के लिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट से संपर्क किया है। जियो ने DoT से यह रिक्वेस्ट पिछले सप्ताह किया है। 5G के लिए आवंटित स्पेक्ट्रम का उपयोग अगर कंपनी किसी दूसरी टेक्नोलॉजी के लिए करती हैं तो उसे इसके लिए पहले मंजूरी लेना आवश्यक है।

टेक्नोलॉजी डेस्क नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अल्ट्रा-हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस के लिए बड़ी प्लानिंग कर रही है। कंपनी ने अपनी वाईफाई सेवाओं में विस्तार के लिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) से 26 गीगाहर्ट्स बैंड में रेडियो तरंगों (स्पेक्ट्रम) के इस्तेमाल की मंजूरी लेने के लिए संपर्क किया है।
जियो ने DoT से यह रिक्वेस्ट पिछले सप्ताह किया है। हालांकि, DoT की ओर से जियो के भेजे गए ईमेल का फिलहाल कोई जवाब नहीं मिला है। टेलीकॉम एक्ट के मुताबिक 2022 की नीलामी के लिए बोली दस्तावेज में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि 5G के लिए आवंटित स्पेक्ट्रम का उपयोग अगर कंपनी किसी दूसरी टेक्नोलॉजी के लिए करती हैं तो उसे इसके लिए पहले मंजूरी लेना आवश्यक है।
नोटिस इनवाइटिंग एप्लीकेशन (NIA) के अनुसार, किसी भी अलग टेक्नोलॉजी को लागू करने के मामले में कम से कम छह महीने पहले नई तकनीक के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए।
टेलीकॉम कंपनियों को बैंड को किसी नए काम के लिए यूज करना होता है तो 6 महीने पहले आवेदन करना होता है। जियो के इस आवेदन पर फिलहाल DoT की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अगर जियो को अप्रूवल मिल जाता है तो एयरटेल भी इसी तरह का आवेदन कर सकती है।
26GHz बैंड के बेनिफिट
आमतौर पर टेलीकॉम कंपनियां Wi-Fi आधारित ब्रॉडबैंड सर्विस 5GHz बैंड पर उपलब्ध करवाती हैं। वहीं, 26GHz बैंड और 3300MHz आवृत्ति को 5G मोबाइल नेटवर्क के लिए रिजर्व रखा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो जियो Wi-Fi में 5G सेवाओं के लिए 26GHz बैंड का उपयोग करके, हाइब्रिड प्रोजेक्ट ला सकता है।
इसके जरिए कंपनी शहरों में ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों में यूजर्स को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस ऑफर कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी 5GHz बैंड की अल्ट्रा-हाई स्पीड कवरेज की कैपेसिटी को और बेहतर करने की प्लानिंग कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।