Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio के इस प्लान में अब फ्री मिलेगा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, इतनी है पैक की कीमत

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 06:34 PM (IST)

    Jio के 949 रुपये वाले प्रीपेड पैक के बेनिफिट्स को अब नए JioHotstar के कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन को शामिल करने के लिए रिवाइज किया गया है। ये एकमात्र रिचार्ज प्लान है जो इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस ऑफर कर रहा है। यहां यूजर्स अपकमिंग IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 टूर्नामेंट और दूसरे कंटेंट देख सकेंगे। आइए जानते हैं प्लान की डिटेल।

    Hero Image
    Jio के 949 रुपये वाले प्लान में अब JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो अब अपने एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ JioHotstar का कंप्लिमेंट्री एक्सेस ऑफर करना शुरू कर दिया है। नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioCinema और Disney+ Hotstar को एक साथ लाकर बनाया गया है। इसे कंपनी द्वारा पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। ये अलग-अलग इंटरनेशनल स्टूडियो और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के कंटेंट को होस्ट करने के अलावा, दो ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म के कंटेंट लाइब्रेरी को कंबाइन करता है। वैसे यूजर्स कंटेंट देखने के लिए मंथली और एनुअल प्लान्स सब्सक्राइब कर सकते हैं। हालांकि, अब जियो सब्सक्राइबर्स एक स्पेसिफिक प्रीपेड रिचार्ज प्लान चुनकर कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस पा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीपेड रिचार्ज के साथ JioHotstar सब्सक्रिप्शन

    रिलायंस जियो पर 949 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान अब 90 दिनों की पीरियड के लिए JioHotstar का एक ad-supported सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है। प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, डेली 100 SMS और डेली 2GB हाई स्पीड 5G डेटा जैसे बेनिफिट्स ऑफर करता है। डेली डेटा अलाउंस खत्म होने के बाद, डाउनलोड स्पीड 64kbps तक कम हो जाती है।

    JioHotstar के अलावा, प्रीपेड रिचार्ज प्लान JioCloud और JioTV जैसे दूसरे दूसरे जियो ऐप्स तक एक्सेस भी ऑफर करता है। JioHotstar का ad-supported प्लान 149 रुपये प्रति महीने से शुरू होता है। ये 720p रेजोल्यूशन में एक मोबाइल डिवाइस पर कंटेंट स्ट्रीमिंग ऑफर करता है। वहीं टॉप-एंड JioHotstar प्रीमियम प्लान की कीमत एक महीने के लिए 299 रुपये और एक साल के लिए 1,499 रुपये है।

    रिलायंस जियो का दावा है कि JioStar में लगभग 300,000 घंटे का कंटेंट है और साथ ही लाइव स्पोर्ट्स कवरेज भी है। इसमें अलग-अलग तरह के जॉनर्स और कंटेंट फॉर्मेट में 10 भारतीय भाषाओं में कंटेंट होगा। ऑडिएंस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर मूवीज, शो, एनीमे, डॉक्यूमेंट्री और लाइव स्पोर्टिंग इवेंट्स देख पाएंगे।

    मौजूदा JioCinema और Disney+ Hotstar सब्सक्राइबर्स को ऑटोमेटिकली नए प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि ये यूजर्स पहली बार लॉग इन करते समय अपने JioHotstar सब्सक्रिप्शन सेट अप कर पाएंगे। नए सब्सक्राइबर्स 149 रुपये से शुरू होने वाले प्लेटफॉर्म के नए प्लान्स ब्राउज कर सकते हैं।

    आपको बता दें कि यूजर्स JioHostar के साथ अपकमिंग IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 का मजा भी ले पाएंगे। ऐसे में नया रिचार्ज प्लान कुछ समय के लिए भी ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: किसी को दिखाई नहीं देंगे आपके सीक्रेट चैट्स, यहां जानें WhatsApp में Chats को लॉक करने का तरीका