Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुकेश अंबानी फिर लेकर आए धमाकेदार ऑफर, तीन महीने तक फ्री चलेगा Jio Hotstar

    Updated: Tue, 06 May 2025 08:30 PM (IST)

    Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए शानदार ऑफर की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। अब Jio Unlimited Offer 2025 ऑफर की लास्ट डेट 25 मई तक है। इसी दिन आईपीएल का फाइनल भी खेला जाना है। Jio Unlimited Offer 2025 जियो के प्रीपेड और पोस्टपेड सभी यूजर्स के लिए हैं। यह ऑफर JioBharat और JioPhone यूजर्स के लिए नहीं है।

    Hero Image
    Jio Unlimited Offer 2025: 3 महीने तक फ्री चलेगा जियो हॉटस्टार

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Reliance Jio ने क्रिकेट फैन्स के लिए अपने अनलिमिडेट ऑफर की सीमा बढ़ा दी है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने आईपीएल के लिए अपने खास ऑफर Jio Unlimited Offer को 25 मई तक आगे बढ़ा दिया है। जियो ने इस ऑफर के आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होने से पहले 17 मार्च को पेश किया था। उस समय यह ऑफर 31 मार्च तक था। इस ऑफर को कंपनी अब तक तीन बार आगे बढ़ा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऑफर की समय सीमा पहली बार बढ़ाते हुए कंपनी ने 15 अप्रैल कर दी थी। इसके बाद आईपीएल टूर्नामेंट के बीच में कंपनी ने ऑफर की लास्ट डेट आगे बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया था। अब जियो ने एक बार फिर इस ऑफर को आगे बढ़ाते हुए 25 मई तक एक्सटेंट कर दिया है। इसी दिन आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला जाना है। यहां हम आपको इस ऑफर के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    Jio Unlimited Offer 2025

    Jio Unlimited Offer 2025 जियो के प्रीपेड और पोस्टपेड सभी यूजर्स के लिए हैं। इस ऑफर का बेनिफिट लेने के लिए जियो यूजर्स को 299 रुपये से ज्यादा का रिचार्ज या फिर 1.5 जीबी डेटा पर डे वाला प्लान एक्टिवेट करवाना होगा। हालांकि, JioBharat और JioPhone के साथ वॉइस ओनली प्लान यूज करने वाले यूजर्स इस ऑफर का बेनिफिट नहीं ले पाएंगे।

    Reliance Jio का कहना है कि इस ऑफर के साथ वह अपने यूजर्स को तीन महीने तक फ्री JioHotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है। Jio के प्रीपेड यूजर्स एक महीने वाला रिचार्ज प्लान एक्टिव करते हैं तो उन्हें एक महीने के लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं, अगर यूजर्स 56 दिन वाला प्लान एक्टिव करवाएंगे उन्हें दो महीने के लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।

    जियो के प्रीपेड सब्सक्राइबर्स जो 299 रुपये से ज्यादा या फिर 1.5 जीबी डेटा पर डे वाला प्लान एक्टिव करवाएंगे तो उन्हें तीन महीने के लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इसके साथ ही JioAirFiber या JioFiber के नए प्लान पर कंपनी 50 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दे रही है।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए Jio के बेस्ट प्लान: 90 दिनों के लिए फ्री मिलेगा JioHotstar सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड बेनिफिट्स