Jio का बड़ा धमाका, इन यूजर्स को फ्री मिलेगा YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन
रिलायंस जियो JioAirFiber और JioFiber पोस्टपेड यूजर्स को 24 महीने का फ्री YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है। ये नया ऑफर 11 जनवरी 2025 से ही लागू होगा। जियो और YouTube के बीच यह कोलैबरेशन डिजिटल एंटरटेनमेंट को बेहतर बनाता है। सब्सक्राइबर्स को इससे ऐड-फ्री व्यूइंग और ऑफलाइन एक्सेस मिलेगा। आइए जानते हैं इस ऑफर बारे में ज्यादा डिटेल।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 11 जनवरी, 2025 से, रिलायंस जियो ने अपने JioAirFiber और JioFiber पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स के लिए एक अटैक्ट्रिव नया पर्क रोल आउट किया है। अब इन एलिजिबल यूजर्स को प्लान बेनिफिट्स के हिस्से के रूप में 24 महीने का फ्री YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जियो और YouTube के बीच ये मेजर कोलैबरेशन पूरे इंडिया में कस्टमर्स के लिए डिजिटल एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर करने का लक्ष्य रखता है।
YouTube प्रीमियम के की फीचर्स:
सब्सक्राइबर्स को एक्सक्लूसिव फीचर्स की एक रेंज मिलेगी जो उनके YouTube एक्सपीरियंस को ट्रांसफॉर्म करेंगे।
ऐड-फ्री वीडियोज: बिना किसी एडवरटाइजमेंट के अनइंटरप्टेड व्यूइंग का आनंद ग्राहक अब ले सकेंगे।
ऑफलाइन प्लेबैक: ग्राहक बाद में देखने के लिए वीडियोज डाउनलोड कर पाएंगे।, यहां वीडियो बिना एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के भी देखने को मिलेंगे।
बैकग्राउंड प्ले: यूजर्स यूट्यूब प्रीमियम के साथ ऐप्स का इस्तेमाल करते समय या आपकी स्क्रीन ऑफ होने पर भी वीडियोज या म्यूजिक प्ले करना जारी रख सकेंगे।
YouTube म्यूजिक प्रीमियम: ग्राहकों को 100 मिलियन से ज्यादा गानों की लाइब्रेरी का एक्सेस मिलेगा। इसमें पर्सनलाइज्ड प्लेलिस्ट और ग्लोबल हिट्स मिलेंगे। ये सभी ऐड-फ्री होंगे।
Enjoy ad-free YouTube on your big screen with JioAirFiber & JioFiber.
— Reliance Jio (@reliancejio) January 11, 2025
Get 24 months of YouTube Premium today.#JioAirFiber #JioFiber #YouTubePremium #WithLoveFromJio pic.twitter.com/JN864Ki7UP
एलिजिबल प्लान्स
ये बेनिफिट JioAirFiber और JioFiber पोस्टपेड यूजर्स के लिए 888 रुपये, 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3499 रुपये के स्पेसिफिक प्लान्स पर उपलब्ध होंगे। ये प्लान्स एक सीमलेस स्ट्रीमिंग और एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस सुनिश्चित करेंगे।
फ्री YouTube प्रीमियम को एक्टिवेट करने के स्टेप्स:
- एक एलिजिबल जियो पोस्टपेड प्लान को सब्सक्राइब करें या स्विच करें।
- MyJio ऐप के जरिए अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
- डैशबोर्ड पर डिस्प्ले किए गए YouTube प्रीमियम बैनर को लोकेट करें।
- अपने मौजूदा YouTube अकाउंट में साइन इन करें या एक नया अकाउंट बनाएं।
- प्रीमियम, ऐड-फ्री कंटेंट एक्सेस करने के लिए अपने JioFiber या JioAirFiber सेट-टॉप बॉक्स पर लॉग इन करने के लिए उसी क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करें।
अपने पोस्टपेड प्लान्स के साथ YouTube प्रीमियम को इंटीग्रेट करके, जियो ये सुनिश्चित करने की कोशिश में है कि कस्टमर्स के पास हाई-स्पीड, रिलाएबल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए वर्ल्ड-क्लास और अनइंटरप्टेड एंटरटेनमेंट एक्सेस मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।