Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस का ग्राहकों को तोहफा, Jio अनलिमिटेड ऑफर की बढ़ गई तारीख; अब 15 अप्रैल तक मिलेगा फायदा

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 06:49 PM (IST)

    रिलायंस जियो ने अपने जियो अनलिमिटेड ऑफर को 15 अप्रैल 2025 तक बढ़ाया है जो मार्च 2025 में शुरू हुआ था। पहले इसे 31 मार्च तक के लिए पेश किया गया था। ये ऑफर अब 299 रुपये से ऊपर के प्रीपेड प्लान्स पर 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन देता है। इसके जरिए यूजर्स IPL 2025 देख सकते हैं। JioHotstar देश का सबसे बड़ा OTT प्लेटफॉर्म बन गया है।

    Hero Image
    जियो ने अपने अनलिमिटेड ऑफर को आगे बढ़ाया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अपने जियो अनलिमिटेड ऑफर की उपलब्धता को 15 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया है। इस ऑफर की घोषणा मार्च 2025 के बीच में की गई थी और ये मूल रूप से 31 मार्च 2025 तक वैलिड था। लेकिन अब जियो की वेबसाइट के मुताबिक, इस ऑफर की वैलिडिटी को 15 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है। तो आखिर यह जियो अनलिमिटेड ऑफर क्या है? आइए आपको बताते हैं सबकुछ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो अनलिमिटेड ऑफर डिटेल्स

    रिलायंस जियो के ग्राहक जो 299 रुपये या उससे ज्यादा के प्रीपेड प्लान्स से रिचार्ज करते हैं, उन्हें अब 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इस सब्सक्रिप्शन के जरिए यूजर्स IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 देख सकते हैं। हाल ही में ये घोषणा की गई थी कि JioHotstar ने 100 मिलियन पेड यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे JioHotstar देश का सबसे बड़ा OTT प्लेटफॉर्म बन गया है, जिसके पास सबसे ज्यादा पेड सब्सक्राइबर्स हैं।

    ये जियो अनलिमिटेड ऑफर पुराने और नए दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ध्यान दें कि जो यूजर्स 28 दिन/1 महीने/30 दिन के प्लान्स से रिचार्ज कर रहे हैं, उन्हें अपने मौजूदा प्लान की एक्सपायरी के 48 घंटे के भीतर फिर से 299 रुपये या उससे ऊपर के प्लान से रिचार्ज करना होगा, ताकि वे JioHotstar का एक्सेस जारी रख सकें।

    जियो अनलिमिटेड ऑफर के तहत JioHotstar Mobile का एक्सेस ग्राहकों को 90 दिनों के लिए दिया जाएगा। रिलायंस ने देश में IPL के जोश को भुनाने की योजना बनाई है और इसलिए यूजर्स को हायर वैल्यू प्रीपेड प्लान्स से रिचार्ज करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, जिससे उन्हें JioHotstar का एक्सेस मिले और वे अपने फोन पर IPL स्ट्रीम कर सकें।

    इससे जियो को अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को बढ़ाने में मदद मिलती है और JioHotstar को अपने प्लेटफॉर्म और कंटेंट लाइब्रेरी से ज्यादा लोगों को शोकेस का मौका मिलता है। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या जियो इस ऑफर को 15 अप्रैल 2025 के बाद और आगे बढ़ाता है। अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर ग्राहकों को भी इससे फायदा होगा।

    यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel: 300 रुपये से कम में किसका प्लान है बेस्ट? रिचार्ज करने से पहले जरूर जान लें