Jio vs Airtel: 300 रुपये से कम में किसका प्लान है बेस्ट? रिचार्ज करने से पहले जरूर जान लें
अगर आप भी जियो या एयरटेल का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं और ऐसा रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं जिसकी कीमत 300 रुपये से कम हो तो आप दोनों कंपनियों के ये तीन प्लान्स चेक कर सकते हैं। इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ फ्री 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। चलिए इन प्लान्स के बारे में जानें
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज के टाइम में मोबाइल रिचार्ज प्लान चुनना भी काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है, क्योंकि Jio और Airtel दोनों ही किफायती और कई शानदार बेनिफिट्स वाले प्लान्स ऑफर कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप 300 रुपये से कम में एक बेस्ट रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं, तो आपको बता दें कि ये दोनों टेलीकॉम कंपनियां तीन-तीन ऐसे रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है जिसमें आपको शानदार बेनिफिट्स के साथ फ्री OTT का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। यहां हमने दोनों कंपनियों के प्लान्स की तुलना की है। चलिए इनके बारे में जानें
Jio के 300 रुपये से कम के बेस्ट प्लान्स
बता दें कि जियो 300 रुपये से कम में तीन सबसे बेहतरीन प्लान्स ऑफर कर रहा है जिसमें आपको डेटा के साथ कई बेनिफ्ट्स मिल जाते हैं। इसमें पहले प्लान की कीमत 199 रुपये है जिसमें आपको 1.5GB डेली डेटा मिल रहा है जिसकी वेलिडिटी 18 दिन है। जबकि दूसरे प्लान की कीमत 239 है जिसमें आपको 1.5GB डेली डेटा के साथ थोड़ी ज्यादा 22 दिन की वैलिडिटी मिल रही है।
वहीं, इस प्राइस रेंज का सबसे जबरदस्त प्लान 299 रूपए वाला है जिसमें आपको 1.5GB डेली डेटा 28 दिनों के लिए और 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन बिलकुल फ्री में मिल रहा है। अभी IPL चल रहा है और 300 रुपये से कम में ये एक प्लान काफी ज्यादा शानदार है। इसके अलावा ये प्लान्स JioCinema, JioTV और JioCloud का एक्सेस भी दे रहे हैं।
Airtel के 300 रुपये से कम के बेस्ट प्लान्स
300 रुपये से कम के प्राइस में एयरटेल भी तीन खास प्लान ऑफर कर रहा है जो डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और SMS की सुविधा देते हैं। पहले प्लान की कीमत 219 रुपये है जिसमें आपको 30 दिन की वैलिडिटी लेकिन सिर्फ 3GB डेटा मिल रहा है। हालांकि प्लान अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS की सुविधा दे रहा है।
जबकि 249 रुपये वाले प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी और रोजाना 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS/day की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा जियो की तरह एयरटेल भी 299 रुपये वाला प्लान ऑफर कर रहा है जिसकी वैलिडिटी 28 दिन है। यह प्लान भी 1.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 100 SMS की सुविधा दे रहा है।
कौन सा प्लान ज्यादा फायदेमंद?
अगर आप ज्यादा डेटा चाहते हैं तो Jio का 299 रुपये वाला प्लान एक बेहतर ऑप्शन लग रहा है, क्योंकि इसमें 1.5GB डेली डेटा तो मिल ही रहा है साथ ही इसमें 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन बिलकुल फ्री में मिल रहा है। जियो डेटा से लेकर अन्य बेनिफिट्स के मामले में एयरटेल से ज्यादा बेहतर ऑप्शन लग रहा है। OTT कंटेंट और ज्यादा डेटा चाहते हैं जियो ज्यादा बेहतर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।