लाइट जल रही है पर फ्रिज नहीं कर रहा कूलिंग? तो मैकेनिक बुलाने से पहले ट्राई करें ये 5 टिप्स
क्या आपके फ्रिज में भी सही से कूलिंग नहीं हो रही है? और अब आप भी किसी मैकेनिक को बुलाने की सोच रहे हैं तो पहले इन 5 टिप्स को जरूर ट्राई करें। इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने काफी पैसे बचा सकते हैं और फ्री में फ्रिज को ठीक कर सकते हैं। कूलिंग कम होने की सबसे आम वजह डोर गैस्केट का खराब होना है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियां आ गई हैं और अब घरों में एक बार फिर फ्रिज का काम बढ़ गया है। गर्मी में कई चीजों को फ्रेश रखने के लिए इससे बेहतर और कुछ नहीं, लेकिन समय के साथ फ्रिज की कूलिंग कम होने लगती है। हालांकि इसके कई कारण हो सकते हैं। वहीं, अगर आपका फ्रिज भी सही से कूलिंग नहीं कर रहा है तो परेशान बिलकुल न हों। आज हम आपको कुछ ऐसी असरदार टिप्स बताएंगे जिससे फ्रिज पहले से बेहतर कूलिंग करने लगेगा। मैकेनिक बुलाने से पहले इन 5 टिप्स को ट्राई जरूर करें। चलिए इसके बारे में जानें...
डोर गैस्केट
फ्रिज पुराना होने की वजह से या डोर गैस्केट यानी इसके दरवाजे पर लगी रबर खराब होने की वजह से भी फ्रिज की कूलिंग खराब हो सकती है। इसलिए फ्रिज की डोर गैस्केट जरूर चेक करें और देखें कि कहीं ये कट तो नहीं गई है। इसके अलावा अगर दरवाजा सही से बंद नहीं हो रहा है तो इस डोर गैस्केट को अच्छे से साफ करें।
डिफ्रॉस्ट
अगर आपका फ्रिज भी सही से कूलिंग नहीं कर रहा है तो पहले इसे एक बार डिफ्रॉस्ट करके जरूर देखें। कभी-कभी फ्रीजर में काफी ज्यादा बर्फ जम जाती है जिसकी वजह से गैस पाइप चोक हो सकती है या हवा का फ्लो ब्लॉक हो सकता है। इस कंडीशन में डिफ्रॉस्ट फ्रिज की कूलिंग बेहतर करने में काफी ज्यादा मदद कर सकता है। वहीं, आज तो मार्केट में ऐसे फ्रिज भी आ गए हैं जो ऑटोमैटिक डिफ्रॉस्ट फीचर भी देते हैं, लेकिन अगर आपका फ्रिज काफी पुराना है तो इसे एक दिन के लिए बंद कर दें।
सप्लाई और स्टेबलाइजर
कभी-कभी बिजली की सप्लाई की वजह से भी फ्रिज की कूलिंग ठीक से नहीं होती। इसलिए फ्रिज की सप्लाई को अच्छे से चेक करें और देखें कि प्लग सही ढंग से सॉकेट में लगा हुआ है। सॉकेट में फॉल्ट होने की वजह से भी फ्रिज की कूलिंग इफेक्ट हो सकती है। वहीं अगर आप फ्रिज के साथ कोई स्टेबलाइजर भी यूज कर रहे हैं तो इसे भी एक बार अच्छे से चेक करें क्योंकि कभी कभी फॉल्ट स्टेबलाइजर में होता है जिसके कारण फ्रिज को सही सप्लाई नहीं मिल पाता।
थर्मोस्टेट
हर फ्रिज में टेंपरेचर कंट्रोल करने के लिए थर्मोस्टेट लगा होता है। कभी कभी अनजाने में हम से बहुत से लोग इसे जीरो या काफी कम टेम्परेचर पर सेट कर देते हैं जिससे फ्रिज की कूलिंग काफी ज्यादा कम हो जाती है। ऐसे में किसी भी मैकेनिक को बुलाने से पहले थर्मोस्टेट से फ्रिज का टेम्परेचर एडजस्ट करके जरूर देखें। एक बार थर्मोस्टेट की सेटिंग बदलने के बाद कुछ देर वेट करें।
कंडेंसर कॉइल
आपने भी देखा होगा कि फ्रिज के पीछे बहुत सारी काली पाइप का एक जाल सा बना होता है, इन्हें कंडेंसर कॉइल कहा जाता है जो फ्रिज से गर्मी बाहर निकालकर उसे ठंडा रखने में मदद करती है। कुछ लोग फ्रिज तो साफ कर लेते हैं लेकिन इसे क्लीन करना भूल जाते हैं। ऐसे में अगर आपका फ्रिज कूलिंग सही से नहीं कर रहा है तो इसे एक बार जरूर चेक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।