Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Vs Flipkart: कहां मिल रहे हैं सबसे सस्ते फ्रिज? चेक करें 5 बेस्ट Deals

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 07:00 PM (IST)

    क्या आप भी नया फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन कुछ बेस्ट डील्स लेकर आए हैं। इसमें Godrej Haier और Whirlpool समेत कई ब्रांडेड फ्रिज शामिल हैं। खास बात यह है कि ज्यादातर फ्रिज की कीमत 15 हजार रुपये से कम है। चलिए इन दोनों प्लेटफॉर्म पर मिल रही 5 बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं

    Hero Image
    Amazon या Flipkart कहां मिल रहे हैं सबसे सस्ते फ्रिज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी नया फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं या अपने पुराने फ्रिज को इस गर्मी के सीजन में अपग्रेड करने का मन बना चुके हैं, तो आपके लिए Amazon और Flipkart कुछ बेस्ट डील्स लेकर आया है। जहां आपको कई महंगे फ्रिज इस वक्त काफी ज्यादा सस्ते में मिल रहे हैं। हमने आपके लिए दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मिल रही 5 बेस्ट डील्स को शॉर्टलिस्ट किया है। इसमें Godrej, Haier और Whirlpool समेत कई ब्रांडेड फ्रिज शामिल हैं। चलिए इन खास डील्स के बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Godrej 180 L Direct Cool Single Door 4 Star Refrigerator

    Godrej का यह फ्रिज इस वक्त फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सबसे कम दाम में मिल रहा है। दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आप इसे सिर्फ 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि अमेजन खास बैंक ऑफर भी दे रहा है जहां से आप Yes बैंक क्रेडिट कार्ड EMI और Federal Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 1500 रुपये तक बचा सकते हैं।

    Haier 185 L Direct Cool Single Door 2 Star Refrigerator

    लिस्ट का यह फ्रिज भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अभी काफी ज्यादा सस्ते में मिल रहा है। अमेज़न पर इस फ्रिज की कीमत अभी 11,790 रुपये है जबकि फ्लिपकार्ट से आप इसे 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं अमेजन से फ्रिज खरीदने पर आप OneCard क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ एक्स्ट्रा 1000 रुपये की छूट ले सकते हैं जिससे कीमत और भी ज्यादा कम हो जाती है।

    Whirlpool 184 L Direct Cool Single Door 2 Star Refrigerator

    Whirlpool कंपनी की तरफ से आने वाला ये फ्रिज भी अभी डिस्काउंट के साथ दोनों प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड है। दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आप इसे सिर्फ 12,190 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस फ्रिज पर ज्यादा बेहतर डिस्काउंट दे रहा है जहां से आप BOBCARD EMI ऑप्शन के साथ एक्स्ट्रा 1500 रुपये तक बचा सकते हैं।

    Voltas Beko 183 L Direct Cool Single Door 2 Star Refrigerator

    वोल्टास का यह फ्रिज भी आप दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह फ्रिज अभी अमेजन पर तो आउट ऑफ स्टॉक चल रहा है लेकिन फ्लिपकार्ट से आप इसे 12,590 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्रिज पर फ्लिपकार्ट खास No cost EMI ऑप्शन भी दे रहा है जहां से आप हर महीने 1,050 रुपये देकर इसे अपना बना सकते हैं। जबकि Debit, Credit cards और UPI Transaction पर 500 रुपये की छूट मिल रही है।

    SAMSUNG 183 L Direct Cool Single Door 4 Star Refrigerator

    सैमसंग का यह फ्रिज भी आप अभी काफी कम दाम में खरीद सकते हैं। अमेजन पर जहां इस फ्रिज की कीमत 17,500 रुपये है तो वहीं फ्लिपकार्ट से आप इसे सिर्फ 16,390 रुपये में अपना बना सकते हैं। यानी आप फ्लिपकार्ट से ज्यादा सस्ते में इसे खरीद सकते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट HDFC Bank Debit Card EMI ऑप्शन के साथ 1250 रुपये की छूट दे रहा है।

    यह भी पढ़ें: AC खरीदते वक्त इन 4 चीजों को जरूर करें चेक, नहीं तो बाद में होगा पछतावा!

    comedy show banner
    comedy show banner