AC खरीदते वक्त इन 4 चीजों को जरूर करें चेक, नहीं तो बाद में होगा पछतावा!
अगर आप भी इस गर्मियां नया AC खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इन 4 चीजों को AC खरीदते टाइम जरूर चेक करें नहीं तो आपको एयर कंडीशनर खरीदने के बाद बहुत ज्यादा पछतावा होगा। स्टार रेटिंग से लेकर ये खास फीचर्स एक नए AC में होना बेहद जरूरी हैं। हमने आपके लिए ऐसी ही कुछ चीजों की लिस्ट तैयार की है। चलिए इसके बारे में जानें
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियां आ गई हैं और ऐसे में अब अगर आप भी एक नया AC खरीदने की प्लान कर रहे हैं तो इससे पहले कुछ चीजों के बारे में जरूर जान लें। नहीं तो आपको AC खरीदने के बाद बहुत ज्यादा पछतावा होगा। दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसे फीचर्स और चीजों (AC Buying Tips) के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको AC खरीदते वक्त ध्यान में रखना चाहिए। इससे पहले की कोई सेल्समैन आपको चूना लगा दे आप इन चीजों के बारे में जरूर जान लें।
स्टार रेटिंग पर ध्यान दें
अगर आप एक नया AC खरीद रहे हैं तो सबसे पहले इसका स्टार रेटिंग जरूर चेक कर लें। अगर आप नहीं चाहते कि AC के आने से आपका बिजली बिल काफी ज्यादा बढ़ जाए तो हमेशा 5-स्टार रेटिंग वाले AC को ही चुने, ये AC बिजली की कम खपत करते हैं। अगर आप ऑफलाइन AC लेने जाएंगे तो सेल्समैन आपको डिस्काउंट बता कर 3 स्टार AC चिपकाने की कोशिश जरूर करेगा पर आपको ऐसी गलती बिल्कुल नहीं करनी है। वहीं, अगर आप हर रोज AC को 6 से 8 घंटे इस्तेमाल करने वाले हैं तो 5-स्टार इन्वर्टर AC के साथ जाना बेस्ट रहेगा। इससे आप हर महीने काफी पैसे बचा पाएंगे।
टन का भी रखें ध्यान
अगर आप AC खरीद रहे हैं तो टन का भी बेहतद ध्यान रखें। अगर आपके रूम का साइज 100 से 120 स्क्वायर फीट है तो आपको 1 टन का AC खरीदना चाहिए। वहीं अगर रूम इससे भी बड़ा है तो कम से कम 1.5 या 2 टन का AC आपके लिए परफेक्ट रहेगा। अगर आपने गलत टन का AC खरीद लिया तो ये आपके लिए सिरदर्द भी बन सकता है जो न तो कूलिंग देगा और बिजली बिल को भी काफी ज्यादा बढ़ा देगा।
ये खास फीचर्स भी करें चेक
आजकल कई एडवांस AC आ रहे हैं जिसमें AC का फिल्टर तक अपने आप साफ हो जाता है। यानी आपको AC खोलकर बार-बार फिल्टर को साफ करने की जरूरत ही है। मॉडल के हिसाब से ये फीचर Auto Clean और Self-Cleaning के नाम से AC में देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा कई AC में डस्ट फिल्टर और वायरस डस्ट प्रोटेक्शन जैसी सुविधाएं भी मिल रही हैं जो इन्हें और भी खास बना देती है।
इन्वर्टर AC ज्यादा बेहतर
मार्केट में इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर दो तरह के AC आते हैं लेकिन इनमें इन्वर्टर AC सबसे बेहतर माना जाता है जिससे आप बिजली की काफी ज्यादा बचत कर सकते हैं। यही नहीं ये AC रूम के टेम्परेचर को भी कूल बनाए रखते हैं। हालांकि इनका प्राइस थोड़ा सा ज्यादा हो सकता है लेकिन लॉन्ग टर्म में ये एक बेहतर AC साबित हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।