Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8000 mAh बैटरी और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Redmi Pad SE, जानें Android टैबलेट की सारी खूबियां

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 02:12 PM (IST)

    शाओमी ने रेडमी टैबलेट सीरीज को आगे बढ़ाते हुए Redmi Pad SE को लॉन्च कर दिया है। टैबलेट को तीन कलर ऑप्शन Lavender Purple Graphite Gray और Mint Green में खरीदने का मौका मिल रहा है। कंपनी ने एंड्रॉइड टैबलेट को octa-core Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट के साथ पेश किया है। इतना ही नहीं टैबलेट क्वाड स्पीकर और Dolby Atmos टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

    Hero Image
    8000 mAh बैटरी और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Redmi Pad SE

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शाओमी ने हाल ही में यूजर्स के लिए Xiaomi Pad 6 Max एंड्रॉइड टैबलेट को लॉन्च किया था। इसी कड़ी में कंपनी ने रेडमी टैबलेट सीरीज को आगे बढ़ाते हुए अब Redmi Pad SE को लॉन्च कर दिया है। नया एंड्रॉइड टैबलेट यूरोप में लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया एंड्रॉइड टैबलेट Redmi Pad के सक्सेसर के रूप में लाया गया है। Redmi Pad को कंपनी ने बीते साल ही लॉन्च किया था। आइए जल्दी ने नए टैबलेट Redmi Pad SE की खूबियों पर एक नजर डाल लें-

    Redmi Pad SE के स्पेसिफिकेशन

    • Redmi Pad SE को 11 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ लाया गया है। टैबलेट 1920x1200 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
    • Redmi Pad SE को octa-core Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट के साथ लाया गया है।
    • Redmi Pad SE को 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है। हालांकि, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा कर 1TB तक किया जा सकता है।
    • Redmi Pad SE Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
    • Redmi Pad SE को कंपनी ने 8MP सिंगल लेंस रियर कैमरा के साथ पेश किया है।
    • टैबलेट वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
    • Redmi Pad SE को कंपनी ने 8,000 mAh बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया है।
    • Redmi Pad SE क्वाड स्पीकर के साथ Dolby Atmos टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

    Redmi Pad SE कितने रुपये में हुआ है लॉन्च

    Redmi Pad SE को 199 Euros (18,110 रुपये) में लॉन्च किया गया है। Redmi Pad SE को ग्राहक तीन कलर ऑप्शन Lavender Purple, Graphite Gray और Mint Green में खरीद सकते हैं।

    बता दें शाओमी ने भारतीय ग्राहकों के लिए नए टैबलेट को भारत में लॉन्च किए जाने की जानकारी अभी तक नहीं दी है।