Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Xiaomi का दमदार Smartphone नए अवतार में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

    ज्यादा स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को इंटरनेट पर खोज रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। दरअसल शाओमी ने भारतीय ग्राहकों के लिए Redmi note 12 pro 5G के एक नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 12GB+256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है। मालूम हो कि कंपनी ने इस साल जनवरी में ही Redmi Note 12 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया था।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 10 Aug 2023 06:46 PM (IST)
    Hero Image
    5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Xiaomi का दमदार Smartphone नए अवतार में हुआ लॉन्च

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। ज्यादा रैम और इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को खरीदारी के लिए खोज रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, शाओमी ने भारतीय ग्राहकों के लिए Redmi note 12 pro 5G के एक नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी ने 12GB+256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है। मालूम हो कि कंपनी ने इस साल जनवरी में ही Redmi Note 12 Pro 5G फोन को भारत में लॉन्च किया था। हालांकि, इस डिवाइस को पहले तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ ही खरीदने का ऑप्शन मिल रहा था।

    Redmi Note 12 Pro 5G 12GB+256GB की कीमत और खूबियां

    • कीमत: कंपनी ने Redmi Note 12 Pro 5G के12GB+256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 28,999 में लॉन्च किया है।
    • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 1080
    • डिस्प्ले: 6.67 इंच 120Hz एमोलेड डिस्प्ले
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: OS MIUI 13, Android 12
    • कैमरा: 50MP+8MP+2MP और 16MP फ्रंट कैमरा
    • बैटरी: 5,000mAh बैटरी और 67W Turbo Charge technology
    • कलर: Stardust Purple, Frosted Blue, Onyx Black

    Redmi Note 12 Pro 5G के बाकी तीन स्टोरेज वेरिएंट की कीमत

    • Redmi Note 12 Pro 5G के 6GB+128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 में लॉन्च किया गया था।
    • Redmi Note 12 Pro 5G के 8GB+128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 26,999 में लॉन्च किया गया था।
    • Redmi Note 12 Pro 5G के 8GB+256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 में लॉन्च किया गया था।

    Redmi Note 12 Pro 5G की खरीदारी कहां से करें

    Redmi Note 12 Pro 5G के 12GB+256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की खरीदारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं। इसके अलावा, फोन को रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट से रेडमी के इस वेरिएंट खरीदारी करते हैं तो एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। कंपनी Redmi Note 12 Pro 5G के 12GB+256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट पर 26950 रुपये की बचत का मौका दे रही है।