Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android फोन में Apps क्यों होते हैं क्रैश, इन टिप्स के साथ कर सकते हैं ऐप्स दोबारा इस्तेमाल

    स्मार्टफोन में ऐप क्रैशिंग की परेशानी हर दूसरे यूजर से जुड़ी है ऐसे में अगर आप भी अपने एंड्रॉइड फोन में ऐप्स का इस्तेमाल करने में परेशानी झेल रहे हैं तो कुछ ट्रिक्स को अपना सकते हैं। फोन को रिस्टार्ट किया जा सकता है। जिस ऐप में क्रैश होने की दिक्कत आ रही है उस ऐप को फोन से डिलीट कर प्ले स्टोर से दोबारा इन्स्टॉल कर सकते हैं।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 09 Aug 2023 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    स्मार्टफोन में ऐप क्रैशिंग की परेशानी हर दूसरे यूजर से जुड़ी है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हुए कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा जब ऐप इस्तेमाल करने में परेशानी आई हो। ऐप पर टैप करने के साथ ही ऐप ओपन न होकर स्क्रीन पर होम पेज शो होना असल में ऐप क्रैशिंग की परेशानी है। ऐसे में ऐप क्रैशिंग को कुछ टिप्स की मदद से ठीक किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐप्स क्रैश क्यों होते हैं

    ऐप क्रैश होने के कई कारण हो सकते हैं। एंड्रॉइड फोन में ऐप्स क्रैश हो रहे हैं तो इसके लिए ये वजहें जिम्मेदार हो सकती हैं-

    • फोन की लॉ मेमोरी
    • फोन का वीक चिपसेट
    • ऐप की खराब कोडिंग

    ऐप क्रैश होने पर क्या करें

    ऐप क्रैश हो रहे हैं तो इसके लिए कुछ तरीकों को अपनाया जा सकता है, जिनकी मदद से परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है-

    फोर्स स्टॉप : फोन में ऐप बार-बार क्रैश हो रहा है तो उस ऐप को फोर्स स्टॉप कर दोबारा ओपन कर सकते हैं।

    Settings>Apps> क्रैश होने वाला ऐप सेलेक्ट करें>App ओपन करें>Force stop पर टैप करें अब ऐप को दोबारा ओपन करें।

    ऐप रिइन्स्टॉल: फोन में ऐप बार-बार क्रैश हो रहा है तो उस ऐप को डिलीट कर प्ले स्टोर से दोबारा उसी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

    ऐप डेटा क्लियर: फोन में कोई एक ऐप बार-बार क्रैश हो रहा है तो उस ऐप का डेटा क्लियर कर सकते हैं। ऐप डेटा क्लियर करने के बाद ऐप को दोबारा सेटअप कर इस्तेमाल करें। Settings>Apps> क्रैश होने वाला ऐप सेलेक्ट करें>App ओपन करें>Clear data और Clear storage पर टैप करें।

    फोन रिस्टार्ट: फोन में एक नहीं बल्कि कई ऐप बार-बार क्रैश हो रहे हैं तो फोन को रिस्टार्ट कर सकते हैं। पावर बटन पर प्रेस कर होल्ड करें। इसके बाद रिस्टार्ट पर टैप कर दें।

    ऐप परमिशन: एंड्रॉइड फोन को अपडेट किया है तो फोन में क्रैश होने वाले ऐप की परमिशन को चेक करना जरूरी है। ऐप को दी जाने वाली सभी परमिशन को जरूरत के मुताबिक अलाउ कर सकते हैं।