Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Play Store की इस सेटिंग की वजह से उड़ रहा है फोन का सारा डेटा, ऐसे करें तुरंत डिसेबल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 08:58 PM (IST)

    कई बार फोन में डेटा का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करने के बावजूद भी डेटा खत्म होने का अलर्ट आ जाता है। अगर आपके साथ ही ऐसा हो रहा है तो इसके लिए एंड्रॉइड फोन की प्ले स्टोर सेटिंग को चेक करना जरूरी होगा। कई बार यूजर के फोन में मौजूद प्ले स्टोर की ऐप ऑटो अपडेट सेटिंग इनेबल होती है।

    Hero Image
    Google Play Store की इस सेटिंग की वजह से उड़ रहा है फोन का सारा डेटा

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। कई बार स्मार्टफोन यूजर के फोन में ऐसी सेटिंग इनेबल रह जाती हैं, जिनकी वजह से फोन का डेटा पूरे दिन भर नहीं चल पाता है। अचानक से फोन पर डेटा लिमिट खत्म होने का मैसेज आते ही यूजर समझ नहीं पाता कि आखिर डेटा जल्दी कैसे खत्म हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपके फोन का डेटा भी बिना ज्यादा इस्तेमाल किए समय से पहले ही खत्म हो रहा है तो इसके लिए प्ले स्टोर की एक सेटिंग जिम्मेदार हो सकती है।

    गूगल प्ले स्टोर की कौन सी सेटिंग करती है डेटा खत्म

    दरअसल, एंड्रॉइड फोन में यूजर को ऐप्स डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर की सुविधा मिलती है। बहुत कम यूजर को इस बात की जानकारी होती है कि फोन में इन्स्टॉल ऐप्स समय-समय पर अपडेट होते हैं।

    ऐप को अपडेट करने के लिए डेटा की जरूरत होती है। ऐसे में अगर फोन के सारे ऐप्स ऑटो अपडेट हो रहे हैं तो इसके लिए फोन का डेटा का इस्तेमाल हो सकता है।

    प्ले स्टोर पर ऑटो ऐप अपडेट सेटिंग को ऐसे करें डिसेबल

    • सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करना होगा।
    • अब टॉप राइट कॉर्नर पर नजर आ रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा।
    • अब Settings पर क्लिक करना होगा।
    • अब Network Preferences पर टैप करना होगा।
    • अब Auto-update Apps पर क्लिक करना होगा।
    • यहां से Over WiFi Only या Don't auto-update apps को सेलेक्ट कर सकते हैं।

    किसी एक ऐप के लिए ऑटो अपडेट सेटिंग को ऐसे करें डिसेबल

    • सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करना होगा।
    • अब टॉप राइट कॉर्नर पर नजर आ रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा।
    • अब Manage apps and device पर क्लिक करना होगा।
    • अब Updates Available पर see details टैप करना होगा।
    • जिस ऐप के लिए सेटिंग कर रहे हैं उस पर टैप करना होगा।
    • अब ऐप के टॉप राइट कॉर्नर पर नजर आ रहे तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
    • यहां से Enable auto update को अनटिक करना होगा।