Move to Jagran APP

Redmi Pad 2: जल्द पेश होगा शाओमी का नया टैबलेट, बड़े डिस्प्ले जैसे इन दमदार फीचर्स से होगा लैस

Redmi Pad 2 अगर आप एक नया बजट टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। शाओमी बहुत जल्द मार्केट में अपना नया बजट टैबलेट पेश कर सकता है। नए टैबलेट को कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। (फोटो-जागरण )

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Thu, 25 May 2023 07:47 PM (IST)Updated: Thu, 25 May 2023 07:47 PM (IST)
Redmi Pad 2: जल्द पेश होगा शाओमी का नया टैबलेट, बड़े डिस्प्ले जैसे इन दमदार फीचर्स से होगा लैस
Redmi Pad 2 will be powered by a Qualcomm Snapdragon 680 processor Specifications

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi के Redmi ने पिछले साल Redmi Pad के साथ Android टैबलेट सेगमेंट में अपनी शुरुआत की थी। Redmi पिछले साल के Redmi Pad - Redmi Pad 2 के सक्सेजरपर काम कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi बहुत जल्द अपना नया टैबलेट Redmi Pad 2 लॉन्च करेगा।

loksabha election banner

रेडमी पैड 2 में लगभग 10.95 इंच स्क्रीन साइज के साथ 90 हर्ट्ज़ एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा रिपोर्ट में Redmi Pad 2 के कैमरा स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है। आइए डिटेल से जानते हैं शाओमी के नए टैबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

Redmi Pad 2 की स्पेसिफिकेशन्स

आगामी Redmi Pad 2 कथित तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस होगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रेडमी पैड 2 में 1200 × 1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन और लगभग 10.95-इंच स्क्रीन आकार वाला 90 हर्ट्ज एलसीडी डिस्प्ले होगा। परफॉरमेंस के मामले में, रेडमी पैड 2 अपने पहले पेड के जैसा ही होगा और इसमें कोई बड़ा अपग्रेड नहीं मिलेगा।

Redmi Pad 2 के फीचर्स

Redmi Pad 2 में 8MP का रियर कैमरा सेटअप होगा। टैबलेट में 5MP का फ्रंट कैमरा देने की बात कही गई है, जो अगर सच है, तो अपने पहले के लॉन्च पैड की तुलना में कम होगा। बता दें, Redmi Pad 8MP का फ्रंट कैमरा है। आगामी रेडमी टैबलेट कथित तौर पर एंड्रॉइड के नए वर्जन के साथ प्री-लोडेड आएगा, जो कि एंड्रॉइड 13 है।

इसके अलावा, आगामी रेडमी पैड 2 के बारे में और कुछ नहीं पता चला है। बैटरी, चार्जिंग और स्टोरेज की डिटेल अभी सामने नहीं आई है। इसके अलावा, आगामी रेडमी पैड 2 अभी तक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट नहीं हुआ है।

Redmi Pad की खासियत

Redmi ने अक्टूबर 2022 में Redmi Pad लॉन्च किया था। टैबलेट Android 12-आधारित MIUI 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसमें 10.61-इंच (2,000x1,200 पिक्सल) डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट है। टैबलेट मीडियाटेक हेलियो G99 SoC प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 6GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.