Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 7 बनाम Realme 2 Pro बनाम Galaxy M20: जानें आपके लिए कौन है Best Choice

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Mon, 04 Mar 2019 11:17 AM (IST)

    कीमत के आधार पर Redmi Note 7 के दोनों वेरिएंट्स Realme 2 Pro और Galaxy M20 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को टक्कर देंगे

    Redmi Note 7 बनाम Realme 2 Pro बनाम Galaxy M20: जानें आपके लिए कौन है Best Choice

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारत में Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को पेश कर दिया है। इन्हें 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह शुरुआती कीमत Redmi Note 7 की है। यह फोन भारतीय मार्केट में मौजूद Realme 2 Pro और Galaxy M20 को कड़ी टक्कर देगा। कीमत के आधार पर Redmi Note 7 के दोनों वेरिएंट्स Realme 2 Pro और Galaxy M20 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को टक्कर देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 7 बनाम Realme 2 Pro बनाम Galaxy M20: कीमत

    Redmi Note 7 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इसके अलावा Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,990 रुपये है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,990 रुपये है। वहीं, Galaxy M20 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है।

    Redmi Note 7 बनाम Realme 2 Pro बनाम Galaxy M20: डिस्प्ले

    Redmi Note 7 में 6.3 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 × 1080 है। Redmi Note 7 के बैक पैनल पर नया Aura डिजाइन दिया गया है। साथ ही इसे ग्रेडिएंट फिनिश के साथ पेश किया गया है। फोन के बैक और फ्रंट पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। वहीं, Realme 2 Pro में सुपर-व्यू 6.3 इंच का dewdrop स्क्रीन दिया गया है। स्क्रीन का असपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया गया है। फोन में कार्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। Galaxy M20 में 6.3 इंच का LCD इनफिनिटी V डिस्प्ले दिया गया है। इसमें FHD+ रिजोल्यूशन और 19.9:5 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। Realme 2 Pro और Galaxy M20 की बॉडी प्लास्टिक की है।

    Redmi Note 7 बनाम Realme 2 Pro बनाम Galaxy M20: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

    Redmi Note 7 को 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, Realme 2 Pro 1.9 गीगाहर्ट्ज स्नैड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके अलावा Galaxy M20 को ऑक्टा-कोर Exynos 7904 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज और 1.6 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड के साथ दो परफॉर्मेंस कोर्स दिए गए हैं।

    बैटरी की बात करें तो Redmi Note 7 में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4 का सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 2 दिन तक चलेगी। Realme 2 Pro में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, Galaxy M20 में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 15W फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। सॉफ्टवेयर सेगमेंट में Redmi Note 7 इन दोनों फोन्स से कुछ आगे है। Redmi Note 7 में एंड्रॉइड पाई दिया गया है। वहीं, बाकी के दोनों फोन्स में एंड्रॉइड ऑरियो दिया गया है।

    Redmi Note 7 बनाम Realme 2 Pro बनाम Galaxy M20: कैमरा

    Redmi Note 7 में भी ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का तो सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए AI पोट्रेट मोड के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, Realme 2 Pro में 16 मेगापिक्सल का AI ड्यूल कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल के Sony IMX398 सेंसर के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। जबकि, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन का सेकेंडरी कैमरा AR स्टिकर्स और कई प्रोट्रेट मोड फीचर के साथ आता है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Galaxy M20 में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

    यह भी पढ़ें:

    BSNL ने किया यूजर्स को मायूस, बंद किए 5 लंबी वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स

    Samsung Galaxy A30 Review: क्या यह बन सकता है आपके लिए बेहतर विकल्प, जानें

    Samsung Galaxy A50 Review: 22000 रुपये से कम कीमत में जानें कैसा है यह फो