Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जल्द आएगी Xiaomi की ये सीरीज, यहां जानें सारी डिटेल

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 05:30 PM (IST)

    Redmi भारत में अपने लेटेस्ट फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि आज यानी 6 दिसंबर को कंपनी ने भारत में अपने बजट फोन को लॉन्च किया है। Redmi 13C लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह Redmi Note 13 सीरीज को भारत में लॉन्च करने वाली है। ये डिवाइस जनवरी 2024 में आ सकता है।

    Hero Image
    Redmi note 13 series- इस दिन भारत में एंट्री करेंगे डिवाइस

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने कस्टमर्स के लिए अलग-अलग डिवाइस को लॉन्च करती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने आज अपने नए बजट फोन को लॉन्च किया है।

    Xiaomi ने बुधवार यानी 6 दिसंबर को अपने Redmi 13C को लॉन्च किया। इसी इवेंट के दौरान कंपनी ने बताया कि वह Redmi Note 13 सीरीज को अगले साल जनवरी भारत में लॉन्च करेगी। इसके अलावा Xiaomi ने यह भी बताया कि Redmi 13C का पूरा लॉन्च इवेंट Redmi Note 13 Pro+ 5G का उपयोग करके शूट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब लॉन्च होगी Redmi Note 13 सीरीज

    • हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि यह डिवाइस किस तारीख को लॉन्च होगी, लेकिन ये बात जरूर सामने आई है कि इसे जनवरी 2024 में लॉन्च किया जाएगा।
    • इस फोन को सितंबर 2023 में चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है, इस सीरीज में 3 फोन- Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें -16GB रैम, 108MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 150W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा Xiaomi का नया फोन, यहां जानें सारी डिटेल

    Redmi Note 13 सीरीज की कीमत

    • जैसा कि हम जानते हैं कि Redmi Note 13 को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय कीमत चीनी कीमतों के समान हो सकता है।
    • Redmi Note 13 की कीमत CNY 1,199 यानी लगभग 13,900 रुपये हो सकती है, जबकि Redmi Note 13 Pro की कीमत CNY 1,499 यानी लगभग 17,400 रुपये से शुरू होती है।
    • वहीं Redmi Note 13 Pro+ की कीमत CNY 1,999 यानी लगभग 22,800 रुपये रखी गई है।

    रेडमी नोट 13 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

    • फीचर्स की बात करें तो इस Redmi note 13 सीरीज में 6.67-इंच 1.5K फुल-HD+ AMOLED पैनल मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है।
    • प्रोसेसर की बात करें तो प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Redmi Note 13 Pro+ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर होगा। वहीं रेडमी नोट 13 में हुड के नीचे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर हो सकता है।
    • कैमरे की बात करें तो इस सीरीज के वैनिला मॉडल 100MP का डुअल रियर कैमरा यूनिट है।
    • अगर प्रो मॉडल की बात करें तो इसमे ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 200MP सैमसंग ISOCELL HP3 प्राइमरी ट्रिपल रियर कैमरे हैं।
    • वीडियो कॉलिंग के लिए इन तीनों फोन 16MP का सेल्फी सेंसर है।
    • Redmi Note 13 Pro में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी मिल सकती है।
    • वहीं Redmi Note 13 Pro+ में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें - Redmi 13C: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुए नए फोन, 7999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदने का मौका