Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16GB रैम, 108MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 150W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा Xiaomi का नया फोन, यहां जानें सारी डिटेल

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 07:00 AM (IST)

    Xiaomi ने हाल ही में Xiaomi 14 को लॉन्च किया था जिसके बाद कंपनी ने काफी लाभ उठाया। इसके अलावा कंपनी ने Redmi K70 को भी पेश किया था जिसमें K70 K70 Pro और K70e शामिल हैं। अब कंपनी इस सीरीज में एक और नया फोन जोड़ने की तैयारी में है। ये फोन 16GB रैम 108MP अल्ट्रावाइड कैमरा 5000mAh बैटरी और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

    Hero Image
    Redmi K70 Ultra में होगा 16GB रैम और 108MP अल्ट्रावाइड कैमरा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi, जो भारत के साथ दुनिया भर में जाना जाने वाला स्मार्टफोन ब्रांड है। Xiaomi अपने कस्टमर्स के लिए नए स्मार्टफोन लाता रहता है। इसे सिलसिले जारी रखते हुए कंपनी ने Xiaomi 14 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसने बिक्री के नए रिकॉर्ड पेश किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में कंपनी ने अपनी किफायती Redmi K70 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें 3 स्मार्टफोन K70, K70 Pro और K70e शामिल है। फिलहाल कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए Redmi K70 Ultra को ला रही है। आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहा है।

    कब लॉन्च होगा फोन

    Redmi K70 Ultra 2024 की पहली तिमाही में पेश किया जाएगा। ये डिवाइस iPhone 15 प्रो मैक्स और सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को टक्कर दे सकता है।

    यह भी पढ़ें- Xiaomi ने Redmi K70 Series में लॉन्च किए तीन नए Smartphone, चेक करें कीमत और फीचर्स

    नई रिपोर्ट में मिली जानकारी

    • मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि Redmi K70 Ultra को 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च किया गया है।
    • इसके साथ ही लॉन्च से पहले कुछ स्पेसिफिकेशंस की भी जानकारी सामने आई है।
    • डिजिटल चैट स्टेशन ने हाल ही में जानकारी दी है कि वह Redmi K70 Ultra पर काम कर रह है।

    Redmi K70 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

    • Xiaomi Redmi K70 अल्ट्रा में आपको 6.67-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
    • प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 16GB तक रैम और 1TB तक का स्टोरेज मिल सकता है।
    • कैमरा कि बात करें तो इस फोन में आपको एडवांस ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP मुख्य सेंसर और 108MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 12MP टेलीफोटो सेंसर हो सकता है।
    • इस फोन में आपको में आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 150W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh भी मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें-15 हजार से भी कम कीमत में शानदार 5G फोन लॉन्च करेगा Realme, 8GB रैम के साथ मिलेगी 5000mAh बैटरी