Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 हजार से भी कम कीमत में शानदार 5G फोन लॉन्च करेगा Realme, 8GB रैम के साथ मिलेगी 5000mAh बैटरी

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 10:00 PM (IST)

    Realme द्वारा बनाई गई माइक्रो-साइट से पता चलता है कि आगामी स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी से लैस होगा। Realme ने फ्लैट किनारों के साथ टीजर इमेज शेयर की है जिससे यह भी पुष्टि होती है कि यह C सीरीज का स्मार्टफोन होगा। Realme India द्वारा X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की गई पोस्ट के मुताबिक स्मार्टफोन 2023 के अंत तक भारत में लॉन्च होगा।

    Hero Image
    रिपोर्ट की माने तो Realme जल्द ही भारत में Realme C67 5G लॉन्च करेगा।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Realme ने पुष्टि की है कि वह 14 दिसंबर को चीन में Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कई लिस्टिंग वेबसाइट पर Realme C67 या C65 स्मार्टफोन को भी देखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगामी C सीरीज स्मार्टफोन को TRDA, SIRIM, FCC, EEC, TKDN, SDPPI और BIS सर्टिफिकेशन मिला है। Realme ने भारत में एक नए स्मार्टफोन के लॉन्च का टीजर शुरू कर दिया है, जिसे C सीरीज का स्मार्टफोन माना जा रहा है। आइए आपको लॉन्च होने वाले नए फोन के बारे में डिटेल से बताते हैं।

    Realme C67 5G जल्द होगा लॉन्च

    Realme द्वारा बनाई गई माइक्रो-साइट से पता चलता है कि आगामी स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी से लैस होगा। Realme ने फ्लैट किनारों के साथ टीजर इमेज शेयर की है, जिससे यह भी पुष्टि होती है कि यह C सीरीज का स्मार्टफोन होगा।

    ये भी पढ़ें: WhatsApp स्टेटस को कर सकेंगे Instagram पर शेयर, कंपनी जल्द पेश करेगी नया फीचर

    Realme India द्वारा X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की गई पोस्ट के मुताबिक स्मार्टफोन 2023 के अंत तक भारत में लॉन्च होगा। रिपोर्ट की माने तो Realme जल्द ही भारत में Realme C67 5G लॉन्च करेगा।

    Realme C67 5G की स्पेसिफिकेशन

    Xiaomi 6 दिसंबर को भारत में Redmi 13C 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगा। आगामी 5G Realme C सीरीज स्मार्टफोन Redmi 13C स्मार्टफोन को टक्कर देने की उम्मीद है। Realme आगामी C सीरीज स्मार्टफोन को 4GB , 6GB और 8GB रैम वेरिएंट में लॉन्च करेगा।

    ये भी पढ़ें: OnePlus 12 Launch: 24GB रैम और 64MP जूम कैमरा के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस का ये प्रीमियम फोन, यहां जानें सारी जरूरी डिटेल

    सभी वेरिएंट में 128GB स्टोरेज होगी। स्मार्टफोन को हरे और बैंगनी कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी होगी जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।