Move to Jagran APP

Redmi K50i 5G पर सिर्फ यहां मिल रही है भारी छूट, जानिए फोन के ऑफर के बार में

Redmi K50i 5G पर इस समय भी बंपर ऑफर चल रहा है जिस कारण यह फोन खरीदने के लिए बेहद सस्ती कीमत में उपलब्ध है.जानिये रेडमी फोन के इस ऑफर कीमत और फीचर्स के बारे में एक साथ।

By Kritarth SardanaEdited By: Published: Sat, 03 Dec 2022 08:19 PM (IST)Updated: Sat, 03 Dec 2022 08:19 PM (IST)
Redmi K50i 5G पर सिर्फ यहां मिल रही है भारी छूट, जानिए फोन के ऑफर के बार में
Redmi K50i 5G photo credit- Redmi India

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi K50i 5G चीनी कंपनी Xiaomi का एक मशहूर स्मार्टफोन है। बड़ी बात यह है कि कंपनी इस फोन को अपनी लांच कीमत के मुकाबले काफी कम कीमत में बेच रही है। इस फोन के 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज मॉडल को जुलाई में 35,999 रुपये (MRP) की कीमत लांच किया था।

prime article banner

अब कितने का हो गया?

शाओमी अब रेडमी K50i को 9,000 रुपये की छूट के साथ 26,999 रुपये में बेच रही है। इस फोन को आप ICICI बैंक के कार्ड और EMI के जरिये खरीदने पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। जिससे इस फोन को ग्राहक 24,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

कहाँ मिल रहा है ये ऑफर

ग्राहकों को ये ऑफर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगा।

Redmi K50i 5G के फीचर्स

  • डिस्प्ले - Redmi K50i 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच की स्क्रीन पर Full HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। फोन में पीक 144Hz लिक्विड FFS डिस्प्ले सपोर्ट मिलेगा। साथ ही 270 Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 650 nit है। फोन HDR 10, डॉल्बी विजन को सपोर्ट करेगा
  • प्रोसेसर - इस फोन में MediaTek Dimensity 8100 ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है।
  • ओएस- यह फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा।
  • रैम और मेमोरी- यह फोन 6 GB रैम,128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले 2 मॉडल के साथ आता है।
  • कैमरा - Redmi K50i 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा Samsung GW1 64 MP होगा। इसके अलावा 8 MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा है। फोन में फ्लैश के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग दी गई है। सेल्फी के लिए फोन में 16 MP का कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी - पावर बैकअप के लिए फोन में 5080 mAh की बैटरी दी गई है। इसका चार्जिंग सपोर्ट 67 W है।
  • अन्य फीचर्स - फोन में ड्यूल स्पीकर्स, 3.5 mm ऑडियो जैक समेत 12 5G बैंड दिए गए हैं। फोन का वजन 200 ग्राम है। फोन IR Blaster, WiFi 6, ब्लूटूथ, 4D वाइब्रेशन, टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें- सैमसंग 9,000 रुपये से कम कीमत में जल्द लॉन्च कर सकता है ये स्मार्टफोन, जानिये फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.