Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Buds 5A: 10 मिनट के चार्ज पर 90 मिनट प्लेबैक टाइम वाले तगड़े ईयरबड्स की हुई एंट्री, फटाफट चेक करें दाम

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 08:32 AM (IST)

    शाओमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए स्मार्टर लिविंग इवेंट (Smarter Living 2024 event) के साथ Redmi Buds 5A लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी के लेटेस्ट TWS earbuds दो कलर ऑप्शन Bass Black और Timeless White में आते हैं। बड्स की ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है। इन बड्स को mi.com शाओमी रिटेल और रिलायंस स्टोर से 29 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा।

    Hero Image
    Redmi Buds 5A: शाओमी के नए ईयरबड्स की हुई मार्केट में एंट्री

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Redmi Buds 5A लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने अपने लेटेस्ट TWS earbuds को स्मार्टर लिविंग इवेंट (Smarter Living 2024 event) पेश किया।

    शाओमी के नए बड्स 25dB ANC और ट्रांसपैरेंसी मोड जैसे फीचर से लैस हैं। अगर आप भी नए ईयरबड्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो शाओमी के नए बड्स के स्पेक्स और कीमत को लेकर जानकारियां चेक कर सकते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Buds 5A के स्पेसिफिकेशन

    • बड्स Bluetooth 5.3, SBC codec, Google Fast Pair के साथ आते हैं।
    • Redmi Buds 5A 12mm drivers और पॉलिस्ड पेबल डिजाइन में लाए गए हैं।
    • कॉलिंग के बेहतरनी एक्सपीरियंस के लिए नए बड्स AI ENC फीचर से लैस हैं।
    • बड्स 2kHz पर 25dB तक नॉइस कम करने की खूबी के साथ Active Noise Cancellation से लैस हैं।
    • रेडमी के नए बड्स में ट्रांसपैरेंसी मोड और बेहतर टच कंट्रोल मिलता है।
    • बड्स पसीने और पानी की छींटों से बचाव के लिए IPX4 स्प्लैस रेजिस्टेंट हैं।
    • नए बड्स 60ms तक लो लेटेंसी Low Latency Mode के साथ ऑफर करते हैं।
    • ऐप सपोर्ट की बात करें तो बड्स के लिए Xiaomi Earbuds App के साथ कस्टमाइजेशन और अपडेट सेटिंग की जा सकती है।
    • बैटरी लाइफ की बात करें तो हर बड बिना एएनसी के 5 घंटों तक और एएनसी के साथ 3.5 घंटों की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं।
    • बड्स के 440mAh केस बिना एएनसी के 30 घंटों और एएनसी के साथ 23 घंटों तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं।
    • 10 मिनट की चार्जिंग पर बड्स 90 मिनट तक म्यूजिक सुनने में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Redmi Pad SE टैबलेट की अफॉर्डेबल सेगमेंट में हुई एंट्री, तीन वेरिएंट में इस दिन से कर पाएंगे खरीदारी

    कितनी है कीमत

    Redmi Buds 5A को कंपनी Bass Black और Timeless White कलर ऑप्शन में लाती है। इन बड्स की खरीदारी स्पेशल लॉन्च प्राइस के साथ 1499 रुपये में की जा सकती है।

    बड्स को mi.com, शाओमी रिटेल और रिलायंस स्टोर से 29 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा।